JAMSHEDPUR: राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान से रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री राज्य में खोले गए 10 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिये उद्घाटन करेंगे। पूर्वी सिंहभूम के गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड के हुरलुंग स्थित वेलनेस सेंटर तथा घाटशिला प्रखंड के केशरपुर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिये करेंगे। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में योगाभ्यास व्यवस्था रहेगी। प्रधानमंत्री वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिये ही आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भवन के साथ ही केशरपुर सेंटर में संचालित फार्मेसी की से भी रूबरू होंगे।

डीसी ने लिया जायजा

शनिवार को उपायुक्त अमित कुमार ने दोनों सेंटरों का दौराकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। उपायुक्त ने वहां पर कैमरा, इंटरनेट कनेक्टिविटी, कार्यक्रम की ब्रांडिंग, एलईडी स्क्रीन उपस्थापन, टीवी, कार्यक्रम स्थल पर बैठने की व्यवस्था इत्यादि का जायजा लिया। हुरलुंग स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में बड़ी संख्या में लोगों के लाइन में लगे होने पर उपायुक्त ने हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से जिले के तीन लाख लोगों को जोड़ा जाएगा। लोगों में जागरुकता बढ़ी है। आयुष्मान योजना के तहत लाभुक परिवार को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के सभी लाल एवं पीला राशन कार्डधारकों को योजना का लाभ मिलेगा। उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त, निदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम अधिकारी, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी, संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधि तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive