-प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने किए रजिस्ट्रेशन चेक

-बंद क्लीनिक व अस्पतालों पर चिपकाए नोटिस

देहरादून

प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की सयुंक्त टीम ने डोईवाला क्षेत्र के निजी हॉस्पिटल, क्लीनिक आदि के रजिस्ट्रेशन चेक किए। इस दौरान बंद मिले निजी हॉस्पिटल व क्लीनिक आदि पर रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने संबंधी नोटिस चस्पा किए गए। रविवार को नायब तहसीलदार पदमदत्त नौटियाल व डोईवाला अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर केस भंडारी के नेतृत्व में गठित टीम ने नैदानिक स्थापना रजिस्ट्रेशन अधिनियम 2010 के अंतर्गत डोईवाला, भानियावाला व आसपास क्षेत्रों में संचालित चिकित्सालय व क्लीनिकों आदि के रजिस्ट्रेशन चेक किए। डोईवाला अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर केस भंडारी ने बताया कि बताया कि हाईकोर्ट उत्तराखंड के आदेशानुसार बिना पंजीकरण वाले चिकित्सालयों व पैथोलॉजी को सीज किया जाना है। इसलिए रजिस्ट्रेशन चेक किए जा रहे हैं।

बंद मिले कई हॉस्पिटल

टीम ने डॉ। जोशी क्लिनिक, निदान पैथोलॉजी लैब, डॉक्टर गुप्ता इमे¨जग सेंटर एवं मिथिला पैथोलॉजी लैब का रजिस्ट्रेशन चेक किया गया। जोकि सही पाया गया है। जबकि कई संचालित क्लीनिक व पैथोलॉजी बंद मिले। जिसमें चेतावनी स्वरूप नोटिस चस्पा किए गए हैं। उनके जल्द रजिस्ट्रेशन संबंधी कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। टीम में चीफ फार्मेसिस्ट हरिश्चंद्र नौटियाल, मुकेश भंडारी, प्यार सिंह आदि शामिल थे।

Posted By: Inextlive