- प्रतापपुर और फूलपुर में स्वास्थ्य विभाग ने की छापेमारी, क्लीनिक छोड़कर भागे झोलाछाप

ALLAHABAD:

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को प्रतापपुर और फूलपुर में छापामारी की। प्रतापपुर के वारी बाजार स्थित श्वेता नर्सिग होम में बीएमएस डॉ। मनोज पांडेय मरीजों को भर्ती कर इलाज कर रहे थे। मौके पर कोई एमबीबीएस डॉक्टर नहीं मिला। उन्हें नोटिस थमा दी गई। जिसके नाम से नर्सिग होम का रजिस्ट्रेशन था वह भी मौजूद नहीं थे।

दूसरे के नाम से था मेडिकल स्टोर

प्रतापपुर के भेलखा बाजार में एसीएमओ डॉ। दीपेंद्र मालवीय, डॉ। आरसी पांडेय और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जियालाल यादव के नेतृत्व में छापेमारी की गई। रवि मेडिकल स्टोर को राममूर्ति गुप्ता नामक शख्स संचालित करते हुए पाया गया। वहीं झोलाछाप डॉक्टर एमके घोष और रोहित मंडल क्लीनिक बंद कर भाग गए। मियां का पूरा बाजार में महावीर क्लीनिक और बंगाली डेंटल केयर को भी नोटिस जारी की गई। वहीं सोरांव में रेखा पाली क्लीनिक के संचालक धीरेंद्र और होलागढ़ थाने के यादवपुर बाजार के एसके विश्वास के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को लेटर भेजा गया है।

Posted By: Inextlive