-बढ़ा बेटियों के प्रति लोगों का प्यार, कम हो रहा बेटे-बेटियों का अंतर

-नगर निगम के डेथ एंड बर्थ रजिस्ट्रेशन ऑफिस में बढ़ रहा बेटियों का रजिस्ट्रेशन

बनारस में बेटियां बढ़ रही हैं. रूढ़ीवादी सोच बदल रही और लोगों में बेटियों के प्रति प्यार बढ़ने लगा है. तभी तो बेटों और बेटियों के जन्म के बीच का अंतर खत्म हो रहा है. ऐसा हम नहीं नगर निगम के आंकड़े कह रहे है. नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में बच्चों के जन्म के बाद होने वाले रजिस्ट्रेशन में बेटियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बीते तीन साल में बेटे-बेटियों के बीच के अंतर का प्रतिशत लगातार घट रहा है.

तीन साल में बढ़ा ग्राफ

नगर निगम की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2016 में चाइल्ड बर्थ रिकार्ड के मुताबिक जहां बेटों की संख्या 14478 था, तो वहीं बेटियों की संख्या 11522 रही. यही नहीं साल 2017 में 12278 बेटों और 10068 बेटियों का रजिस्ट्रेशन हुआ. वर्ष 2018 में 11147 बेटों और 9384 बेटियों का नगर निगम में रजिस्ट्रेशन किया गया. ये आंकड़े बताते हैं कि महज तीन सालों में ही बदली हुई तस्वीर सामने आती है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर लोगों में ऐसे ही बेटियों के प्रति प्रेम बढ़ता रहा तो वो समय दूर नहीं जब बेटियों और बेटों की संख्या बराबर हो जाएगी.

योजनाएं हो रहीं सफल

सरकार की योजनाएं, शिक्षा का बढ़ता स्तर, और बेटियों के प्रति बढ़ती जागरुकता से लोगों की सोच बदल रही है. यही वजह है कि लिंगानुपात की खाई पट रही है. शहर की जनसंख्या में सुधार होने के साथ ही कन्या भ्रूण हत्या जैसे मामलों पर भी लगाम लग रहा है. यह अच्छा संकेत है कि शहर में बेटियों और बेटों के जन्म का अंतर खत्म होने की कगार पर है.

फैक्ट फाइल

साल ब्वॉज गर्ल कुल

2016 14478 11522 26000

2017 12278 10068 22339

2018 11147 9384 20531

अंतर प्रतिशत

2956 11.36

2214 09.91

1763 08.58

नगर निगम में चाइल्ड बर्थ के रजिस्ट्रेशन से यह क्लियर हो रहा है कि सिटी में लोगों की सोच में बदलाव आ रहा है. बेटे-बेटियों के जन्म के बीच का कम होता अंतर बेहतर संकेत है.

जीएल केशरवानी, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी

यह खुशी की बात हैं कि बनारस में बेटियों के बर्थ का ग्राफ बढ़ रहा है. इससे यह सिद्ध होता है कि सरकार की ओर से संचालित योजनाएं व बेटियों को लेकर किये जाए रहे जागरुकता अभियान सफल हो रहा है.

डॉ. वीबी सिंह, सीएमओ

Posted By: Vivek Srivastava