Meerut : अभी तक गांधी बाग ही मेरठ में घूमने वालों के लिए एक मेन स्पॉट था लेकिन अब वेदव्यासपुरी में एक ऐसा मनोरंजन पार्क बनने जा रहा है.


यह अब तक का सबसे बड़ा पिकनिक स्पॉट साबित होगा। मेरठ का ये पहला पार्क होगा जो थीम बेस्ड होगा।पहला हर्बल गार्डन17 एकड़ में फैले इस पार्क में सब कुछ होगा। पार्क में एक एकड़ की जमीन पर ऐसा गार्डन तैयार किए जाने की तैयारी है, जहां पर सभी हर्बल औषधि पौधे लगाए जाएंगे। ये शहर का पहला हर्बल गार्डन होगा। यहां पर ऐसे औषधि पौधे भी होंगे जो विलुप्त हो चुके हैं। पार्किंग की भी खास सुविधा होगी.   लाइव एनिमलपार्क में बच्चों के लिए खास तौर पर एक पार्क भी बनाया जाएगा। यहां पर बच्चों के झूलने के लिए कई तरह के झूले तो होंगे ही, साथ ही पार्क में लाइव एनिमल साइज की कॉपी भी लगाई जाएंगी। यही नहीं पार्क में एक ओपन थियेटर बनाने की भी तैयारी हो रही है। इस थियेटर में दो सौ लोग बैठ सकते हैं। बोटिंग और फाउंटेन
बोटिंग करने के शौकिन भी यहां पर खुश हो जाएंगे। पार्क में एक तालाब भी विकसित किया जा रहा है, जिसमें लोग बोटिंग का लुत्फ ले सकते हैं। अब तक मेरठ में राम ताल वाटिका के अलावा बोटिंग करने की कोई जगह नहीं थी, वाटिका में भी कभी-कभी ही बोटिंग चलती है। गांधी बाग में लोगों को लुभाने वाला म्यूजिकल फाउंटेन अब मनोरंजन पार्क की भी शोभा बढ़ाएगा। हैंडीक्राफ्ट मार्केट दिल्ली में दिल्ली हाट की सफलता को देखते हुए। एमडीए यहां पर हैंडीक्राफ्ट मार्केट भी बनाना चाहता है। इस पार्क में 70 से अधिक हैंडीक्राफ्ट की दुकान लगाने का विचार है। "करीब दो साल में मनोरंजन पार्क तैयार होने की उम्मीद है। मेरठ के लोगों के लिए घूमने का फेवरेट प्वाइंट होगा." - यशपाल सिंह, टाउन प्लानर, एमडीए

Posted By: Inextlive