Jamshedpur: एमजीएम हॉस्पिटल में ट्यूजडे को एक अजीब वाकया देखने को मिला. हॉस्पिटल के पेडियाट्रिक्स वार्ड में ट्रीटमेंट के लिए लाए गए इस न्यू बोर्न बेबी का हार्ट उसके शरीर से बाहर धडक़ रहा था.


Brhmanand hospital refer एमजीएम के डॉक्टर्स ने बच्चे को ट्रीटमेंट के लिए ब्रह्मïानंद हॉस्पिटल रेफर गया। पटमदा के रहने वाले रवींद्रनाथ प्रमाणिक की पत्नी कविता देवी की डिलीवरी मंडे की रात को हुई थी। पैदा हुए बच्चे का दिल शरीर के अंदर ना होकर छाती के बाहर था। हैरान परिजन बच्चो को लेकर फौरन पटमदा प्राइमरी हेल्थ सेंटर पहुंचे जहां से डॉक्टर्स  ने उसे एमजीएम रेफर कर दिया। एमजीएम के डॉक्टर्स ने भी बच्चे की इलाज से हाथ खड़ा कर उसे ब्रह्मïानंद हॉस्पिटल रेफर कर दिया। डॉक्टर्स ने इसे एक रेयर केस बताया।

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive