Varanasi: शुक्रवार को अचानक शुरू हुई जोरदार बारिश ने इंतेहा कर दी. पूरा शहर पानी पानी हो गया. तेज बरसात के बीच बिजली कट जाने से लोगों को बहुत प्रॉब्लम हुई. बारिश होने का यह सिलसिला सुबह तक चलता रहा. इससे सिटी में लगभग सभी जगहों पर जबरदस्त कीचड़ हो गया है. विभिन्न एरियाज में रोड्स पर चल रही खोदाई और गंदगी ने लोगों को घर में कैद कर दिया. वहीं जिन रोड्स पर मरम्मत वर्क चल रहा था वहां भारी वर्षा ने ब्रेक लगा दिया. इसके इतर जिन रोड्स पर खोदाई का काम चल रहा था उसकी हालत तो और भी दयनीय हो गयी है. इन रोड्स पर पब्लिक किसी तरह फिसलते व गिरते आ जा रही है. कई रोड्स धंसने भी लगी हैैं. इसमें गिरजाघर चौराहे पर धंसी रोड भी शामिल है. इससे इन सड़कों पर चलना खतरे से कम नहीं है.


इन एरियाज में भारी प्रॉब्लम सेंट्रल जेल-जेपी मेहता, गिलट बाजार-पुरानी चुंगी, पांडेयपुर- आजमगढ़ रोड, सुंदरपुर-नेवादा, डीएलडब्ल्यू-ककरमत्ता, मंडुवाडीह-महमूरगंज-सिगरा, फातमान-इंग्लिशिया लाइन और मलदहिया, चौकाघाट-पांडेयपुर, पांडेयपुर-सारनाथ रोड पर सीवर व पानी के लिए पाइप डालने का वर्क चल रहा है। इसी बीच हुई जबरदस्त बारिश से जहां पूरा एरिया बजबजा उठा है वहीं इन पर चलना दूभर हो गया है। आने जाने वालों को एक एक कदम चलना मुश्किल हो रहा है। टू व्हीलर से चलने वाले जहां फिसल जा रहे हैं वहीं कारें फंस जा रही हैं। ऐसे में लोगों के लिए घर से बाहर निकलना काफी टफ हो रहा है। नमी हुई 100 परसेंट


फ्राइडे को हुई मूसलधार और शनिवार को रिमझिम बारिश व बादलों की घेरेबंदी के चलते टेम्प्रेचर में गिरावट आई और नमी बढ़ी है। मौसम कार्यालय के मुताबिक 24 घंटे में मैक्सिमम नमी 97 से 100 परसेंट तक पहुंच गई और न्यूनतम नमी 85 से 89 हो गई। मैक्सिमम टेम्प्रेचर 3.4 डिग्र्री गिरकर 31.2 से 27.8 तथा मिनिमम टेम्प्रेचर 1.7 डिग्र्री गिरकर 25.3 से 23.6 डिग्र्री सेल्सियस पर पहुंच गया।"

हवा का लो-प्रेशर एरिया बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़कर मध्य प्रदेश तक पहुंच गया है। इसके चलते पर्याप्त नमी यहां आई है। अनुकूल वातावरण मिलने पर यह नमी बूंदों के रूप में गिरी है। अगले कुछ दिन में मौसम साफ हो जाएगा।प्रो। बीआरडी गुप्ता, मौसम विज्ञानी

Posted By: Inextlive