उत्तराखंड के पिथौरागढ़ उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के पांगला इलाके में एक सड़क पर पहाड़ से अचानक हुए भूस्खलन के मलबे की चपेट में आकर वहां से गुजर रहे छह लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए.


मौसम विभाग ने जारी किया एलर्टमौसम विभाग ने सोमवार को अलर्ट जारी किया है कि राज्य में अगले 48 घंटों में भारी बारिश हो सकती है. प्रदेश में 10 दिन पहले भी भारी बारिश हुई. राज्य के नैनीताल, चमोली, चंपावत, उत्तरकाशी और राजधानी देहरादून सहित अधिकतर इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. चेतावनी की वजह से डिजास्टर मैनेजमेंट टीमों को तैयार रहने के लिए कहा गया है. 16-17 जुलाई को हुई बारिश से अधिकतर नदियों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. ऑफिसर्स से इन नदियों के आसपास ज्यादा एलर्ट रहने के लिए कहा गया है. मुख्यमंत्री हरीश रावत खुद भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने भूस्खलन में मरने वालों के परिवारों को मुआवजा देने का ऐलान किया है.मरने वालों में चार लोग एक ही परिवार के
जानकारी के  मुताबिक, आठ लोग उत्तराखंड के कुटी में तीन अगस्त को होने वाली गुलच पूजा (शिव पूजा) में भाग लेने के लिए धारचूला से जा रहे थे. पांगला से थोड़ा आगे ब्यालधार के पास ये सभी पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आ गए. इनमें छह लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में चार (दंपति और उनके दो बच्चे) एक ही परिवार के थे. मलबे में दबने से दो लोग घायल हुए हैं. यह जानकारी जिला मजिस्ट्रेट एचसी सेमवाल ने दी है. घटना की जानकारी मिलने पर सीमा सुरक्षा बल और इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के जवानों की टीम मौके पर पहुंची और शव निकाले. रेस्क्यू टीम ने पांच शव निकाले, जबकि तीन दूसरे घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. इनमें से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. हालांकि, अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है.

Posted By: Shweta Mishra