लाजपत नगर, पांडु नगर, रंजीत नगर, काकादेव से वोटर निकले

KANPUR : आम तौर पर इलेक्शन वाले दिन घर में ही फैमिली के साथ वक्त गुजारने वाले मिडिल क्लास और अपर मिडिल क्लास कानपुराइट्स अबकी लोकसभा के इलेक्शन में भारी संख्या में घर से निकले। यही वजह रही कि पॉश एरिया के पोलिंग बूथ पर सन्नाटा टूटा और जमकर वोटिंग की गई। सबसे ज्यादा जोश यूथ में दिखा। फादर के साथ वोट डालने आई बेटी का वोट था लेकिन फादर का नाम लिस्ट से गायब था। कानपुराइट्स काफी देर तक लैपटाप लेकर नेट पर अपने वोट की जांच पड़ताल करते रहे।

कैंपेन का फायदा मिला

माडल टाउन पांडु नगर में रहने वाले प्रो। सुरेन्द्र प्रताप सिंह अपनी बेटी उदिता के साथ गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कॉलेज वोट डालने आए। उदिता ने पहली बार अपने वोटिंग हक का यूज किया लेकिन उसके पापा का वोट लिस्ट से गायब था। लाजपत नगर की धारिणी और दिव्या ने पहली बार वोट डालने पोलिंग बूथ आईं। वोट डालकर निकली इन बहनों ने कहा कि अपनी ड्यूटी निभाई है। इस बार काकादेव, लाजपत, पांडुनगर, शास्त्रीनगर सिंधी कॉलोनी, तुलसी नगर, कौशलपुरी, सिविल लाइंस में रहने वाले कानपुराइट्स ने अपना वोट डाला। जबकि पारा ब्फ् डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। इसके बावजूद पोलिंग बूथ में कारों का आना बदस्तूर जारी रहा। एमब्लाक काकादेव के डॉ। आरके शुक्ला ने कहा कि सभी को वोट के प्रति अवेयर होना चाहिए।

Posted By: Inextlive