माँ और बच्चों के रिश्ते पे बेस्ड कई फिल्में बॉलीवुड में अक्सर ही आती रहती हैं। कुछ बढ़िया होती हैं जैसे मॉम और निल बटे सन्नाटा और कुछ रेगुलर रूटीन फिल्में होती हैं जिनका प्लाट लगभग एक ही जैसा होता है इस हफ्ते रिलीज़ हुई है हेलिकॉप्टर इला आइये बताते हैं कैसी लगी ये फिल्म।

कहानी :
थोड़ी सी इंग्लिश विंग्लिश थोड़ी सी निल बटे सन्नाटा

समीक्षा :
अच्छी इंटेंशन और खराब एक्जीक्यूशन का अगर कोई बड़ा एग्जाम्पल है तो वो है ये फिल्म। फिल्म कोई रिस्क लिए बिना माँ और बेटे के बीच के रिश्ते को बेस बना के सेफ चलने की कोशीश करती है। काजोल की वाइब्रेंट पर्सनालिटी के इर्द गिर्द इस सिंगल मॉम की कहानी को काफी इंटरेस्टिंग बनाया जा सकता था पर प्लाट बेहद मोनोटोनस है। बीच बीच मे कुछ अजीब घटनाएं होती हैं जो आपको फिल्म से भटका सा देती हैं। फिल्म की एडिट भी अजीब है, कुछ सीन आराम से काटे जा सकते हैं और फिल्म को कसा जा सकता है।

अदाकारी :
टेक्निकली काजोल कुछ नया नहीं कर रहीं उनका करैक्टर उनके कुछ कुछ होता है और कभी खुशी कभी गम के कैरेक्टर्स का मैशअप जैसा है। हर सीन में उनके पास पंच लाइन भी हैं, पर न तो ये किरदार इंग्लिश विंग्लिश की शशि जितना इंस्पायर करता है और न ही निल बटे सन्नाटा की स्वरा जितना इमोशनल करता है। ये किरदार ही लाउड लिखा हुआ है जिसको काजोल ने वैसे ही निभाया है। काजोल के बेटे का रोल कर रहे रिद्धि सेन का काम बहुत अच्छा है। तोता रॉय चौधरी और नेहा धूपिया का काम ठीक ठाक है।

 

Kajol launches #HelicopterEela trailer on her birthday... Stars Kajol, Riddhi Sen, Neha Dhupia and Tota Roy Choudhury... Directed by Pradeep Sarkar... Ajay Devgn and Jayantilal Gada [PENon... 7 Sept 2018 release... #HelicopterEelaTrailer link: https://t.co/FcLnW8islI

— taran adarsh (@taran_adarsh) August 5, 2018हेलीकॉप्टर ईला अपने कम्फर्ट जोन से सही मायनों में टेक ऑफ ही नहीं कर पाती। फिल्म काफी प्रेडिकेबल है और फॉर्मूलों में खो गई है। काजोल के फैन हैं तो एक बार देख सकते हैं, हेलिकॉप्टर इला।

रेटिंग : 2 STAR

Review by : Yohaann Bhaargava
Twitter : @yohaannn

Posted By: Chandramohan Mishra