हाईटेक सिटी में निवेश करने वाले उद्यमियों की सुविधा के लिए यहां हेलीपैड बनाने की योजना पर विचार किया जा रहा है ताकि ऐसे उद्यमी जिनके पास हेलीकॉप्टर की सुविधा है या वह किराये पर हेलीकॉप्टर लेकर सिटी तक आना चाहते हैं तो उन्हें कोई परेशानी न हो। इस मुद्दे पर मुख्य सचिव से भी चर्चा होगी अगर उन्होंने सहमति दी तो फिर यहां हेलीपैड बनाने के प्रस्ताव को लेआउट प्लान में शामिल किया जाएगा। साथ ही एनएचएआई की ओर से प्रस्तावित क्0भ् किमी। रिंगरोड से भी इस सिटी को लिंक ि1कया जाएगा।

क्क्भ्क् एकड़ में प्रस्तावित है योजना

क्क्भ्क् एकड़ में गंगाबैराज पर प्रस्तावित हाईटेक सिटी में कई विदेशी औद्योगिक समूह निवेश के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही देश के ही बड़े औद्योगिक समूहों ने यहां औद्योगिक इकाई लगाने की इच्छा जाहिर की है। लेकिन लखनऊ या दिल्ली मार्ग पर लगने वाले जाम का सवाल वे खड़ा करते हैं। ऐसे में यूपीएसआईडीसी प्रबंधन सिटी के अंदर ही स्थाई रूप से हेलीपैड बनाएगा ताकि कोई उद्यमी चाहे तो हेलीकॉप्टर से सिटी में आ सके। इस सिटी को एनएचएआई के रिंग रोड से भी जोड़ा जाएगा। यह रिंग रोड हाईटेक सिटी से दो किलोमीटर दूरी से गुजरेगा। सड़क बनाकर इसे लिंक कर दिया जाएगा। इसके बाद झांसी, हमीरपुर, दिल्ली लखनऊ और इलाहाबाद रूट पर आना जाना आसान हो जाएगा।

Posted By: Inextlive