PATNA : राज्य सरकार की ओर से आयोजित आइडियाथॉन-2018 में एक रोबोट को भी उतारा गया है, जो सोमवार को मंच पर आते ही आकर्षण का केन्द्र बन गया। उसने डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी से हाथ मिलाया और चंद मिनट में आइटी के महत्व को बताया। इतना ही नहीं, रोबोट ने सभागार में बैठे दर्शकों की ओर हाथ हिलाया और ताली बजाई। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव राहुल सिंह ने गेस्ट का स्वागत करते हुए मंच से कहा कि बिहार में पहली बार आयोजित आइडियाथॉन में 36 डेलीगेट की भागीदारी है। इनमें बहुराष्ट्रीय कंपनियां, सक्सेसफुल स्टार्टअप एक्सप‌र्ट्स, वेंचर कैप्टलिस्ट, एंजेल इन्वेस्टर भी शामिल हैं। वैसे विभिन्न सेक्टर से 42 डेलीगेट को आमंत्रित किया गया था। इसके अतिरिक्त बिहार से 300 स्टार्टअप्स शामिल हैं। बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के सीईओ एवं श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि हाल के वर्षो में आइटी सेक्टर में बिहार में महत्वपूर्ण कार्य हुआ है। ऐसे आयोजन से बिहार में आइटी सेक्टर के साथ-साथ स्टार्टअप्स को रफ्तार मिलेगी। उद्योग विभाग के तकनीकी निदेशक रवीन्द्र प्रसाद, आइआइएम, बोधगया की निदेशक विनीता सहाय व नीता कर्मकार मौजूद थीं।

Posted By: Inextlive