मथुरा सीट के लिए चुनाव लड़ रहे सतीश चंद्र शर्मा ने अपना कुल चुनाव खर्च सिर्फ 30 रुपये दिखाया है पता लगाइए आखिर कैसे इन महाशय ने मात्र 30 रुपये में लड़ लिए चुनाव.


थो़ड़ी ही पीछे ड्रीम गर्लइस चुनाव में यह किसी कैंडिडेट का शायद सबसे कम चुनाव खर्च होगा. इस टाइम पर चर्चा में रहने वाली मथुरा सीट के चुनाव में कैंडिडेट सतीश चंद्र शर्मा का पूरा चुनाव खर्च सिर्फ 30 रुपये रहा. इस आंकड़े पर सवाल भी नहीं उठ रहे, क्योंकि कैंडिडेट ने पूरे चुनाव में साइकिल से प्रचार किया. यहां तक कि उनका सुरक्षाकर्मी भी पूरे चुनाव के दौरान साइकिल के कैरियर पर बैठा रहा. वैसे मथुरा के चुनाव में रालोद कैंडिडेट जयंत चौधरी ने प्रचार में सर्वाधिक 59.60 लाख रुपये खर्च किए. वहीं बीजेपी कैंडिडेट और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने उनसे थोड़े कम 58 लाख खर्च किए. हवा डलवाने और पंक्चर बनवाने में लगे पैसे
लोकसभा चुनाव 2014 में बड़े दलों के कैंडिडेटों ने लाखों रुपये पानी की तरह बहाए. वहीं चप्पल चुनाव चिन्ह वाले सतीश चंद्र शर्मा ने अपने प्रचार के लिए किसी का सहारा नहीं लिया. उन्होंने अपना चुनाव खर्च सिर्फ 30 रुपये दिखाया है. ये 30 रुपये भी साइकिल में हवा डलवाने, पंक्चर बनवाने और कागजों की फोटोस्टेट पर खर्च हुए. व्यय टीमों ने भी इनके चुनाव खर्च को मान्य कर लिया है. 22 अप्रैल तक रालोद कैंडिडेट जयंत चौधरी का चुनाव खर्च  59.60 लाख रुपये रहा. बीजेपी कैंडिडेट हेमा मालिनी का चुनावी खर्च 58 लाख रुपये रहा. तीसरे स्थान पर सपा कैंडिडेट चंदन सिंह रहे. इन्होंने लगभग 30 लाख रुपये खर्च किए, तो बसपा के योगेश द्विवेदी ने लगभग 25 लाख रुपये खर्च किए.

Posted By: Subhesh Sharma