-पांच नदियों को मिली खनन की अनुमति

-रोपवे से हेमकुंड जाने में होगी सुविधा

DEHRADUN : लंबी जद्दोजहद के बाद प्रदेश सरकार को पांच नदियों में चुगान के लिए परमिशन मिल चुकी है। मार्च तक इन नदियों से भी खनन का काम शुरू कर दिया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इससे प्रदेश सरकार को करोड़ों का राजस्व हासिल हो सकेगा। जबकि बेरोजगारों को भी रोजगार मिलने के अवसर प्राप्त हो सकेंगे।

टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

राजपुर रोड मंथन सभागार में जानकारी देते हुए वन मंत्री ने कहा कि पांच नदियों में पीली नदी, रवासन भाग दो, गंगा नदी विशनपुर, रवासन नदी भाग एक, गंगा नदी श्यामपुर प्रमुख हैं। ख्क् जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की स्टैंडिंग कमेटी में इस प्रपोजल रखा गया, जिसमें स्टेट की तरफ से चीफ वाइल्ड लाइफ ने पार्टिसिपेट किया। वन मंत्री के मुताबिक घाघरिया हेमकुंड रोप-वे के निर्माण को भी परमिशन मिल चुकी है। इससे सिख समुदाय को हेमकुंड के पवित्र तीर्थ स्थल पर जाने की सुविधा मिल सकेगी। अब तक करीब छह किमी की खड़ी चढ़ाई यहां तक पहुंचने में लगती है। इससे टूरिज्म को भी बढ़वा मिलेगा।

Posted By: Inextlive