- 25 मई को खुलेंगे श्री हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट

- हेमकुंड साहिब यात्रा को लेकर तैयारियों में जुटी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी

GOPESHWAR: श्री हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट 25 मई को खोले जाने हैं। इसको लेकर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सेना 20 अप्रैल से हेमकुंड पैदल मार्ग से हिमखंड व बर्फ हटाकर रास्ता बनाने का कार्य शुरू करेगी।

बर्फ से अटा पड़ा है मार्ग

आपदा के बाद पहली बार बीते सीजन में रेकॉर्ड यात्री हेमकुंड साहिब पहुंचे थे। इस बार भी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी को ऐसी ही उम्मीद है और वह व्यवस्थाएं जुटाने को सक्रिय भी हो गई है। गुरुद्वारा प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि 20 अप्रैल से श्री हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग को खोलने का कार्य शुरू किया जाएगा। वर्तमान में हेमकुंड साहिब से पहले तीन किमी क्षेत्र में पैदल मार्ग हिमखंड व बर्फ से अटा हुआ है। बताया कि सेना ने मार्ग से हिमखंड व बर्फ हटाने के लिए 15 दिन का समय मांगा है। बताया कि इस बार हेमकुंड साहिब में दो डॉक्टरों की तैनाती भी की जाएगी। हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्री इस बार भ्यूंडार में पक्के पुल से आवाजाही कर सकेंगे। 2013 की आपदा में भ्यूंडार पुल के बहने से यात्री कच्चे पुल पर आवाजाही कर रहे थे। गुरुद्वारा प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने कहा कि हेमकुंड साहिब में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास किए जा रहे हैं।

Posted By: Inextlive