PATNA : कई दूसरे बैंकों में रीटेन क्वालिफाई कर चुके अजीत कुमार ने आंध्रा बैंक में पीओ और पंजाब नेशनल बैंक के एमटी रीटेन क्वालिफाई कर लिया लेकिन आईबीपीएस में इन्हें जगह नहीं मिली. इनके जैसे कई स्टूडेंट्स का आरोप है कि आईबीपीएस में धांधली हुई है.


इंस्टीच्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (आईबीपीएस) के जरिए बैंकिंग में अप्वाइंटमेंट का नया ढर्रा पहले ही रिजल्ट के बाद विवादों में आ गया है। आईबीपीएस द्वारा पीओ अप्वाइंटमेंट के लिए हुए एग्जामिनेशन का रिजल्ट तो निकल गया, लेकिन रिजल्ट देख हजारों स्टूडेंट्स की टेंशन बढ़ गयी है। स्टूडेंट्स का आरोप है कि आईबीपीएस रिजल्ट में धांधली हुई है। कई ऐसे स्टूडेंट्स फेल कर दिए गये हैं, जिन्हें पूरी उम्मीद थी कि वे आईबीपीएस में अच्छे माक्र्स लाने में सफल होंगे। अब स्टूडेंट्स आईबीपीएस का विरोध करने की योजना में हैं.

मोइनुलहक से शुरू हुआ विरोध
आईबीपीएस ने अपने पहले एग्जामिनेशन का रिजल्ट 12 दिसंबर को जारी कर दिया। आईबीपीएस ऑफिशियल्स का कहना है कि जो भी रिजल्ट रिलीज हुआ है, सही हुआ है। पर, स्टूडेंट्स ने इसके विरोध की तैयारी कर ली है। स्टूडेंट्स ने बुधवार को 11 बजे मोइनुलहक स्टेडियम से आईबीपीएस के खिलाफ अपने आंदोलन की शुरुआत की। अभी पीओ एग्जामिनेशन के रिजल्ट के बाद ही हंगामा शुरू हुआ है, जिसमें सिर्फ 18 लाख एग्जामिनीज हैं। आईबीपीएस क्लर्क एग्जामिनेशन का रिजल्ट तो अभी बाकी है जिसमें 50 लाख से अधिक एग्जामिनीज शामिल हुए थे।

स्टूडेंट्स का आरोप
* आंसर शीट की जांच सही नहीं हुई है.
* एग्जामिनेशन में कई ऐसे स्टूडेंट्स के साथ धोखा हुआ है, जो कई एग्जामिनेशंस में पहले से ही सेलेक्ट हो चुके हैं।

 

Posted By: Inextlive