अब जब 500 और 1000 के नोट बंद हो गए है तो देश में 500 और 2000 के नए नोट आ गए है हर जगह अभी बदलाव होता नजर आ रहा है। लोग नए नए नोटों की तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है। अब बाज़ार में नए नोट ही चलेंगे पुराने नहीं। अब नए नोट आने पर जालसाज़ी की भी आशंकाए बढ़ती नजर आई है। ऐसे में यह बहुत ही जरुरी है की अगर आप नए नोट ले रहे है तो उसकी जानकारी पहले ले लें।


ऐसे पहचानें 2000 का असली नोट :1. नोट को अगर रोशनी के सामने देखेंगे तो यहां पर 2000 रुपये अंकों में लिखा दिखेगा।2. नोट को 45 डिग्री तिरछा कर के देखेंगे, तो 2000 रुपये अंकों में लिखा दिखेगा।3. 2000 लिखा हुआ है देवनागरी में. यानी हिंदी वाली गिनती में।4. बीच में गांधी की तस्वीर है।5. छोटे-छोटे फॉन्ट में ‘RBI’ और ‘2000’ लिखा हुआ है।ऐसे पहचानें 500 के असली नए नोट –1. नोट को अगर रोशनी के सामने देखेंगे तो यहां पर 500 रुपये अंकों में लिखा दिखेगा।2. नोट को 45 डिग्री तिरछा कर के देखेंगे, तो 500 रुपये अंकों में लिखा दिखेगा।3. 500 लिखा हुआ है देवनागरी में. यानी हिंदी वाली गिनती में।4. बीच में गांधी की तस्वीर है।5. छोटे-छोटे फॉन्ट में ‘RBI’ और ‘500’ लिखा हुआ है।


6. स्पेशल धागे की लाइन जिसपर भारत, RBI और 500 लिखा हुआ है। जब नोट को तिरछा करेंगे, तो धागे का रंग हरे से बदलकर नीला हो जाएगा।7. गवर्नर धारक को रुपया अदा करता है वाली लाइन और गवर्नर का दस्तखत।8. खाली जगह जहां नोट को तिरछा करने पर गांधी की फोटो दिखेगी।

9. नोट का नंबर(जो यहां आपको 000000 दिख रहा है)। ये दिखेगा बाईं तरफ टॉप पर, और दाईं तरफ नीचे। नंबर बाईं से दाईं ओर जाते हुए छोटे से बड़े फॉन्ट में जा रहा होगा।10. रुपये के सिम्बल के साथ फिर 500 लिखा हुआ है, अंग्रेजी गिनती में।11. दाहिनी तरफ दिखेगा अशोक स्तंभ।12. दाहिनी तरफ छोटा सा 500 उभरा हुआ लिखा है।14. जिस साल नोट छपा है। वह साल लिखा है।15. गांधी की ऐनक वाला स्वच्छ भारत का लोगो।16. अलग-अलग भाषाओँ में ‘500’ लिखा हुआ है।17. 500 के नोट में लालकिले की फोटो। 18. देवनागिरी में 500 लिखा हुआ है।19. एक छोटे से गोले में 500 रुपये उभरा हुआ लिखा है।20. दाहिनी छोर पर पांच लाइनें खींची गई हैं।21. 500 के नोट में लाल किले की तस्वीर।Personal Finance News inextlive from Business News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari