सीढिय़ों पर छोटे-छोटे बच्चे हाथों में रंग बिरंगे गुलाब लिये खड़े थे. सभी मेहमान भी आ चुके थे. अब इंतजार था तो सिर्फ बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन का. अजय देवगन के आते ही सीढिय़ों के साथ लखनऊ के पर्यटन भवन के हॉल में हलचल सी मच गई.


बॉलीवुड के इस एक्शन हीरो के साथ हर कोई फोटो क्लिक कराना चाह रहा था तो कोई ऑटोग्राफ के लिए बेचैन था। फैंस की भीड़ से हैरान अजय ने सभी को बस एक मुस्कुराहट के साथ रिप्लाई किया। जिस खामोशी के साथ उन्होंने हॉल में इंट्री की थी वो उनके जाने से कुछ देर पहले तक बरकरार रही। यहां अजय देवगन अकेले नहीं थे, उनके साथ टारजन द वंडर कार फेम वत्सल भी थे। वहीं उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन के मेहरोत्रा, सीएसएमएमयू की एक्स वीसी डॉ। सरोज चूड़ामणि गोपाल और सीनियर आईएएस डॉ। आरसी श्रीवास्तव मौजूद थे। मौन व्रत रखा है


हाल ही में आई फिल्म रास्कल में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को हंसाने वाले अजय देवगन रविवार को जब लखनऊ पहुंचे तो उनकी आंखों के साथ वो भी बहुत चुप नजर आए। मंच पर आने वालों को वह अपने हाथ से सम्मान देते रहे और हर किसी को बस एक मुस्कान। कार्यक्रम के एंकर ने जब मंच से कहा कि आज अजय देवगन ने मौन व्रत रखा है। इस बात पर भी अजय के चेहरे पर सिर्फ एक मुस्कान ही थी। आखिर में जब अजय ने बोला तो सबसे ज्यादा उत्साह युवाओं के चेहरे पर नजर आ रहा था। हल्का सा गुस्सा

अलग-अलग क्षेत्रों में साहिल फाउंडेशन द्वारा लोगों को सम्मानित करने के लिए पहुंचे अजय देवगन आज सिटी का हॉट केक थे। स्पेशल प्लेन से पहुंचे अजय को अंदाजा भी नहीं होगा कि यहां उनके फैंस से उन्हें कुछ परेशानी भी हो सकती है। मंच पर सर्टीफिकेट लेने आए स्टूडेंट्स ऑटोग्राफ की पेशकश कर देते और अजय मुस्कुरा कर दे भी देते। आखिर टीचर्स ने इस सिलसिले को रोका। अभी अजय के जाने में कुछ ही पल बचे थे कि सभी स्टूडेंट्स ने सर्टीफिकेट पर ही ऑटोग्राफ लेना शुरू कर दिया। भीड़ बढ़ती जा रही थी और अजय देवगन के जाने का समय भी। बार-बार रास्ता साफ करने की गुजारिश हो रही थी, लेकिन चाहने वाले हटने का नाम नहीं ले रहे थे। गाड़ी तक अजय को काफी मुश्किल से पहुंचाया गया। वहां पहुंचते-पहुंचते अजय के चेहरे पर हल्का सा गुस्सा भी नजर आने लगा था। लखनऊ आना अच्छा लगता है

अजय देवगन का जब मौन व्रत टूटा तो सबसे पहले उन्होंने यही कहा कि मैं लखनऊ बहुत कम आया हूं, लेकिन मुझे लखनऊ आना अच्छा लगता है। पांच साल पहले आया था और कुछ यादें लेकर गया था, आज भी सबका प्यार लेकर जा रहा हूं। हम स्टार जहां हैं वो दर्शकों के प्यार की वजह से ही हैं। वहीं कंट्री के यूथ के बारे में बात करते हुए अजय देवगन कहते हैं, देश की हर प्राब्लम का एक ही सॉल्यूशन है एजूकेशन। अगर हमारे देश का हर यूथ पढ़ा-लिखा होगा तो हमारे देश को आगे बढऩे से कोई रोक नहीं सकता। बस खुद को बदलना होगाएक या दो लोगों को किल करके सोसायटी को, या फिर देश की किसी भी खराब सूरत को बदल नहीं सकते। इसके लिए हमें खुद को थोड़ा बदलना होगा। लोग अपने अंदर कुछ बदलाव कर लें उस बदलाव का असर आस पास के दो तीन लोगों पर पड़ेगा और यह दो तीन लोग इसे और आगे बढ़ाएंगे। इसलिए लोगों को बस अपने आप को बदलना होगा।

Posted By: Inextlive