एकता कपूर ने एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया है कि आज तक उन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बडे़ अभिनेताओं के साथ काम नहीं किया। इतना ही नहीं एकता कपूर आगे भी कभी इनके साथ फिल्म नहीं करना चाहतीं। बॉलीवुड के बडे़ एक्टर्स के साथ काम करने को लेकर एकता कपूर ने और भी बहुत कुछ कहा। जानें अपनी फिल्मों में छेटे स्टार्स को ही कास्ट क्यों करना चाहती हैं एकता और उनके आने वाले नए सीरीयल के बारे में...


ये है सलमान, शाहरुख के साथ काम न करने की वजह


मुंबई, (प्रेट्र)। फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कहा वो बडे़ एक्टर्स को कभी भी अपनी फिल्मों के लिए प्रिफर नहीं करतीं न ही कभी करेंगी। उनसे वो खुद को हमेशा दूर ही रखना चाहती हैं। जब भी कोई फिल्म या टीवी शो बनता है तो उसके लिए छोटे स्टार्स को ऑफर करना इसलिए भी अच्छा है कि वो बडी़ आसानी से मिल जाते हैं। वहीं बडे़ स्टार्स जैसे शाहरुख खान या फिर सलमान खान के साथ फिल्म बनाने के बारे में सोचा जाए तो पूरा साल तो केवल प्लानिंग में ही निकल जाएगा। उनके साथ आपको काफी टाइम देना पड़ता है। एकता ने कहा 'वैसे भी हमारा लक्ष्य यही रहता है कि हम किसी डिफ्रेंट टॉपिक पर दर्शकों को फिल्म परोसें'। एकता ने बताया 'मेरी बॉलीवुड में पहुंच है तो इसका मतलब ये नहीं है कि फोन उठा कर एक्टर्स को कॉल करूं और 100 करोड़ की फिल्म बनाने के लिए एक्टर्स को प्रपोजल दे दूं।' एकता ने किया इस नए टीवी शो का ऐलान

एकता ने भले ही बॉलीवुड में कई फिल्में दी हों पर उन्होंने निर्देशक के तौर पर टीवी सीरीयल्स से ही शुरुआत की थी। एकता ने अपने एक नए टीवी शो लॉन्च करने का ऐलान किया। बता दें कि एकता ने टीवी में कई सुपर हिट डेली सोप दिए हैं जैसे कि 'हम पांच', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर-घर की', 'कसौटी जिंदगी' की और 'कहीं तो होगा'। ऐसे ही कई हिट सीरीयल्स की सौगात एकता इंडियन टेलीविजन को पहले ही दे चुकी हैं। नहीं जीना चाहतीं इस तरह की जिंदगी एकता ने टीवी शोज से अपना सफर शुरू किया। उन्होंने एक से बढ़ कर एक टीवी शोज लाए उसके बाद फिल्मों में काम करने की ठान ली। एकता ने बॉलीवुड में कई फिल्में दीं जैसे 'शूटआउट ऐट लोखंडवाला', 'डर्टी पिक्चर' 'एक थी डायन'। इन हिट फिल्मों से पहले उन्हें कई बार हार का मुंह देखना पडा़। एकता ने कहा 'कई बार आप जीत जाते हैं तो कई बार आपको हार का सामना करना पड़ता है। मैं बहुत लग्जीरियस लाइफ नहीं चाहती बस सभी के कई सपने होते हैं उन्हें पूरा करना चाहती हूं। कई फिल्मों को दर्शकों ने नहीं सराहा पर हिम्मत नहीं हारी आगे बढ़ी।' रीजनल सिनेमा पर करना है काम

एकता कपूर ने रीजनल सिनेमा के लिए काम करने पर कहा कि 'हमारे पास पूरी लोकल मार्केट है। मैं रीजनल विषयों पर फिल्में भी बनाना चाहती हूं पर तीन साल बाद। मैंने रीजनल लेवल पर अब तक दो शोज किए हैं एक शो बंगाली और दूसरा साउथ इंडियन था।' एकता बोलीं एक टीम बनानी है जो साउथ इंडियन रीजनल शोज कर सके। बहुत से लोग जानते भी नहीं कि एकता का एक साउथ इंडियन शो 'कुडुंबम' चलता है। अब एकता लोकल कंटेंट को लेकर कई शो बनाएंगी। आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'राजी' की पाकिस्तानी रिलीज पर मेघना गुलजार ने किया बडा़ खुलासा'बायोस्कोपवाला': रबीन्द्रनाथ टैगोर के 'काबुलीवाला' पर बनी फिल्म का ट्रेलर जारी, इस दिन होगी रिलीज

Posted By: Vandana Sharma