Jamshedpur: ‘हीरो साइकिल्स प्रेजेंट आई नेक्स्ट बाइकेथॉन सीजन 5’ संडे सक्सेस रहा. इसे सक्सेस बनाने में सिटी के एजुकेशन इस्टीट्यूट स्कूल कॉलेज से लेकर कॉरपोरेट जगत का भरपूर योगदान रहा.

City के education institution का रहा पार्टिसिपेशन
बाइकेथॉन सीजन 5 में यूं तो सिटी के सभी स्कूल्स का पार्टिसिपेशन रहा लेकिन इनमें सबसे अधिक भारतसेवाश्रम संघ स्कूल सोनारी, जेपीएस बारीडीह, विवेकानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल सिदगोड़ा, मिथिला हाई स्कूल सोनारी, टाटा वर्कस यूनियन हाई स्कूल सिदेगोड़ा, केपीएस कदमा, बाल्दवीन स्कूल कदमा, काशीडीह हाई स्कूल, जमशेदपुर हाई स्कूल, बीपीएम हाई स्कूल बर्मामाइंस, जेएच तारापोर स्कूल, चिन्मया विद्यालय बिष्टुपुर, सेंटमेरीज हिंदी मिडियम स्कूल, एनटीटीएफ, एक्सएलआरआइ, जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज, वर्कर्स कॉलेज, करीम सिटी कॉलेज के स्टूडेंट्स और ने बाइकेथॉन में बढ़चढ़ कर पार्टिसिपेट किया। इसके अलावा यूसीआइएल, पुष्कर एजुकेशन कंसल्टेंसी, केके आवास के विकास सिंह, के मुरलीधरन और फाइन ग्राफिक्स का भी इंपोर्टेंट रोल रहा।

Sponsor & co-sponsor
हीरो प्रेजेंट्स आई नेक्स्ट बाइकेथॉन सीजन-5 के मेन स्पांसर हीरो साइकिल, को-स्पांसर जुस्को, जेआइआइटी, जीवन ज्योति फिजियोथैरेपी ने आई नेक्स्ट के इस ग्रैैंड इवेंट को सक्सेस बनाने मे मेन रोल प्ले किया।
योगदान काबिल-ए-तारीफ
केएसएमएस प्रोजेक्ट स्कूल के प्रिंसिपल अनुरंजन सिन्हा का योगदान बाइकेथॉन को सक्सेस बनाने में भुलाया नहीं जा सकता। इनका सिटी के सभी प्रोजेक्ट स्कूल के स्टूडेंट्स को बाइकेथॉन में शामिल होने के लिए मोटिवेट करने में मेन रोल रहा। अनुरंजन सिन्हा बाइकेथॉन सीजन 5 के लिए 15 दिन पहले से ही प्रोजेक्ट स्कूलों में धूम धूम कर स्टूडेंट्स को मोटिवेट कर रहें थे। आखिरकार बाइकेथॅान सीजन 5 के दिन सैकड़ों की संख्या में प्रोजेक्ट स्कूल के स्टूडेंट्स का पार्टिसिपेशन ने बाइकेथॉन को सक्सेस बनाने में योगदान दिया।
रेड क्रॉस सोसाइटी व डिस्ट्रिक्ट पुलिस का मिला सपोर्ट
जमशेदपुर रेड क्रॉस सोसाइटी और डिस्ट्रिक्ट पुलिस का इतनी बड़ी भीड़ को संभालने में काफी योगदान रहा। कदमा और बिष्टुपुर थाने की पुलिस के साथ साथ ट्रैफिक पुलिस ने रोड पर ट्रैफिक कंट्रोल करने में मेन रोल प्ले किया। इसी तरह से दो दो एम्बुलेंस के साथ रैली में रेडक्रॉस सोसाइटी के मेम्बर किसी भी इमरजेंसी से निपटने को तैयार रहें। हीरो साइकिल प्रेजेंट आई नेक्स्ट बाइकेथॉन सीजन 5 में सिटी के स्कूली बच्चों को शामिल कराने में इन संस्थानों ने इंपोर्टेंट रोल प्ले किया। जिनमें यूसीआइएल, पुष्कर एजुकेशन कंसल्टेंसी, श्रीलेदर्स, श्री के मुरलीधरन, केके आवास के विकास सिंह एवं फाइन ग्राफिक्स ने बच्चों का स्पांसर किया।
उदय चंद्रवंशी ने लगाया चार चांद
बाइकेथॉन सीजन 5 का एंकरिंग उदय चंद्रवंशी ने किया। इनके एंकरिंग ने सभी को पूरे प्रोग्राम के दौरान अट्रैक्ट करते रहें। इस ओकेजन पर जागरण ग्रुप के यूनिट हेड प्रवीण कुमार, दैनिक जागरण के एडिटर प्रियेश कुमार सिन्हा, आई नेक्स्ट के एडिटोरियल हेड राकेश रंजन प्रोग्राम में प्रेजेंट थे।

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive