डीजल से चलने वाली पहली टू-वीलर स्कूटर जानिए क्या है इसमें खास.


रिमूवेबल हैडलैंप


हीरो मोटो कॉर्प ने बुधवार को डीजल से चलने वाली पहली टू- वीलर का कन्सेपट मॉडल पेश किया है. कंपनी इस बाइक पर बहुत ही ध्यान और गंभीरता से काम कर रही है और माना जा रहा है कि अगले दो वर्षो के भीतर इसे बाजार में पेश कर दिया जाएगा. हीरो मोटोकॉर्प के एमडी व सीईओ पवन मुंजाल ने बताया कि अभी इस बाइक का कॉन्सेप्ट तैयार है. फिलहाल इसे आरएनटी का नाम दिया गया है. 150 सीसी इंजन में यह डीजल से चलने वाली शायद दुनिया की पहली बाइक होगी. इसे खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में इस्तेमाल के लिए बनाया जा रहा है. छोटे शहरों में भी इसका यूज होगा. इसके हेडलैंप रिमूवेबल होगा. ताकी आप इसे अलग कर रौशनी के लिए कहीं भी इस्तेमाल कर सकें. इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगा होगी. जो अगले पहिये से चार्ज होती रहेगा. शहर या भीड़-भाड़ वाले इलाके में सिर्फ इस मोटर से ही इसे चलाया जा सकेगा, जिससे पैट्रोल की बचत होगी.चार और नए टू-वीलर्स

होंडा से अलग होने के बाद कंपनी जो नए दोपहिया वाहन बाजार में उतार रही है, उनमें आरएनटी को सबसे महत्वाकांक्षी माना जा रहा है. इसके बनाने के लिए दर्जनों इंजीनियर काम कर रहे हैं. कंपनी की योजना इसे ग्लोबल स्तर पर लांच करने की है. मुंजाल का कहना है कि इस बाइक की भारत के अलावा एशिया और अफ्रीका के देशों में काफी मांग हो सकती है. हीरो दो बाइक और दो स्कूटी भी लांच करेगी. इसमें एक स्कूटी लीप नाम से होगी. यह स्कूटी इलेक्ट्रिक हाइब्रिड होगी. इसके अलावा 250 सीसी की एक बाइक एचएक्स 250आर, 110 सीसी की स्कूटी डैश और 150 सीसी की एक्सट्रीम बाइक भी इनमें शामिल है.Hindi news from Business news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma