Varanasi: प्रयाग के कुंभ ने हम काशी वालों को भी आजकल बाबाओं के रहस्यमय जीवन संसार से रूबरू करा रखा है. गंगा किनारे घाट पर लगे तम्बू कनात में रह रहे ये बाबा शरीर पर भले ही सिर्फ चिता भस्म लपेटे दिखें लेकिन वो जिन गैजेट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं वो अच्छे अच्छों के पास नहीं होंगे. टैबलेट आईपैड लैपटॉप और सेल फोन पर चलती उनकी उंगली बताती है कि वे मॉडर्न चीजों से फ्रेंडली ही नहीं हैं बल्कि सिद्धहस्त हैं. इन गैजेट्स का वो क्या यूज करते हैं? जानना हो तो चलिए उनके कैम्प हो आया जाए...


नागालैंड में आपका स्वागत है!


लंबी लंबी जटायें, शरीर पर चिता भस्म, माथे पर त्रिपुंड, कलाई और गले में रुद्राक्ष की माला और तन पर से कपड़ा नदारद फिर भी हाथों में हाईटेक एप्पल का आई पैड वो भी हाई-फाई फैसिलिटीज के साथ। आप सोच रहे होंगे कि हम यहां किसके बारे में बात कर रहे हैं जो ऐसे गेटअप में है फिर भी यूज कर रहा है हाईटेक गैजेट्स। जनाब, हम बात कर रहे हैं उन नागा साधुओं की जो इन दिनों कुंभ से काशी लौटने के बाद यहां के घाटों पर धूनी रमाये मदमस्त हाल में हैं। भले ही ये अपनी अजीबो-गरीब हरकतों और अपने गेटअप के चलते दूर-दराज से आने वाले आम शहरी लोगों के लिए कौतुहल का केंद्र बने हों लेकिन जब इन नागा साधुओं के हाथों में लोग हाईटेक गैजेट्स देख रहे हैं तो उनके मुंह से यही निकल रहा है। वाह, ये बाबा तो हाईटेक हैं।चाहत है अपनी अपनी

आज के बदलते दौर में सब कुछ हाईटेक हो रहा है। पढ़ाई से लेकर लड़ाई तक अब हाथों से नहीं नेट पर ऑनलाइन हाई फाई गैजेट्स से लड़ी जा रही है। ऐसे में अपना धर्म और आध्यात्म कैसे पीछे रहता। यही वजह है कि यूथ के साथ-साथ अपने को कमफर्टेबल रखने के लिए अब संत और नागा भी हाईटेक हो चले हैं। जी हां, सोमवार को जब हमने कुंभ से लौटे नागा बाबा लोगों से बातचीत की की तो बदले दौर में इन संतों ने भी अपने को किस तरह से हाई फाई कर लिया है, ये बखूबी देखने को मिला। यही नहीं, ये बाबा उन गैजेट्स का यूज कर रहे हैं जिनको यूथ सबसे ज्यादा लाइक करता है।रहते हैं तंबू में मगर

गुजरात के तखतगढ़ से कुंभ में आये धर्मेन्द्र गुरु अभी उम्र में बहुत बड़े नहीं हैं। उनको नागा समुदाय में शामिल हुए महज दो साल ही हुए हैं। धर्मेन्द्र गुरु ज्यादा पढ़े लिखे भी नहीं हैं। बचपन में जब पिता पढ़ाई के लिये पिटाई करते थे तो वह भागकर मठ में चले जाते थे। यहीं से उनका मन गृहस्थ से वैराग्य की ओर टर्न हुआ और उन्होंने संतों का दामन थाम लिया। धर्मेन्द्र गुरु भले ही कम पढ़े लिखे हैं लेकिन यूज करते हैं सैमसंग का गैलेक्सी। गैलेक्सी यूज करने के पीछे भी उनका रीजन सॉलिड है। धर्मेन्द्र गुरु का मानना है कि संतों का क्या वो कहीं भी चले जाते हैं। इसलिए इस हाई-फाई फोन के चलते मैं कभी रास्ता नहीं भटकता। इसमें मौजूद मैप की मदद से मैं अपनी मंजिल को तलाश ही लेता हूं। वहीं हिमालय से आये संत छोटे गिरी एप्पल का आईपैड यूज करते हैं। जब हमने इनसे ये जानने की कोशिश की कि वो इस हाई-फाई और महंगे गैजेट का यूज क्यों करते हैं, तो उन्होंने कहा कि ये भक्तों से कनेक्ट रहने का बेस्ट ऑप्शन है। छोटे गुरु फेसबुक पर भी हैं और इसी नेटवर्किंग साइट की बदौलत वो अपने भक्तों से जुड़े रहते हैं।विदेशी भक्तों का है खेल
इस न्यूज को पढऩे के बाद आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि नागा साधु तो बड़ी ही रहस्यमय जिंदगी जीते हैं तो इनके पास इतना पैसा कहां से आता है कि वो इतने महंगे हाई-फाई गैजेट्स परचेज कर ले रहे हैं। इस सवाल का भी जवाब हम देते हैं आपको। घाट पर ही हाई फाई गैजेट यूज करने वाले एक नागा साधु से जब हमने ये पूछा कि आपने ये गैजेट कब परचेज किया और कहां से खरीदा? तो उन्होंने बताया कि उनके कई एनआरआई और विदेशी भक्त हैं जो कुंभ में आये थे। उन्हीं में से एक भक्त ने आईपैड उनको गिफ्ट में दिया है। वहीं कई संत ऐसे मिले जिन्होंने ऑन डिमांड एप्पल आईपैड, सैमसंग नोट बुक और लैपटॉप व महंगे कैमरों को ऑर्डर देकर मंगवाया है।अपने तरीकों से करते हैं useइन दिनों राजेन्द्र प्रसाद घाट से लेकर अस्सी घाट तक नागा साधुओं के तंबू लगे हुए हैं। इन तंबूओं में से 80 परसेंट कैंपों में मौजूद नागा हाईटेक गैजेट्स का यूज अपने अपने तरीकों से कर रहे हैं। कुछ ने तो सिटी में हाल में अखाड़ों की निकली पेशवाई के दौरान अपने गैजेट्स से पिक्चर्स, वीडियो कैप्चर किये और फिर उन्हें नेट के थ्रू अपने भक्तों तक पहुंचाया। वहीं कुछ नागा ऐसे भी मिले जो अपने महंगे मोबाइल फोन्स का यूज भक्तों से वीडियो चैट, भजन सुनने और भक्ति वाले वीडियोज को देखने के लिए करते हैं। गाजियाबाद से आये दौलतगिरी बाबा लैपटॉप रखे हैं। उन्होंने बताया कि लैपटॉप के जरिये वो धार्मिक बुक तो पढ़ते ही हैं, अपने से जुड़े भक्तों की समस्या का समाधान भी वे मेल के थ्रू करते हैं।और भी महंगी चीजों का है शौक
हाई-फाई गैजेट्स के अलावा नागा लोग कई और भी महंगी चीजों के शौकीन हैं। महंगे वीडियो कैमरे, ब्रैैंडेड सन ग्लासेस, वॉच और की रिंग का भी ये बाबा लोग खूब यूज कर रहे हैं। इनका हाईटेक और ब्रैैंडेड शौक यही खत्म नहीं होता। भीड़ में कुछ बाबा ऐसे भी नजर आये जो तंबू में जिस सिगरेट का कश ले रहे थे वो भी इंटरनेशनल क्वालिटी का था।

Posted By: Inextlive