पेरिस आतंकी हमले के मास्टरमाइंड सालाह अब्देसलाम को पकड़ने के लिए बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को लेकर पुलिस ने 16 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन सालाह अब तक हाथ नहीं लगा है। वही इस अभियान को लेकर ब्रसेल्‍स में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और इस हाई अलर्ट के साथ ही पूरा ब्रसेल्‍स छावनी में तब्‍दील हो चुका है।


ऐसी है जानकारी बेल्जियम के संघीय प्रॉसीक्यूटर ने इस बात की पुष्टि की है। उनके मुताबिक, इस दौरान 22 जगहों पर छापे मारे गए हैं, लेकिन वहां से अभी तक किसी तरह के हथियार या विस्फोटक नहीं मिले हैं। गौरतलब है कि सालाह के भाई मोहम्मद अब्देसलाम ने रविवार को बेल्जियन टीवी पर उससे अपील की है कि वो खुद को सुरक्षा सेवाओं के हवाले कर दे। मोहम्मद का दूसरा भाई भी शामिल बताते चलें कि मोहम्मद का दूसरा भाई ब्राहिम अब्देसलाम भी पेरिस हमलों में शामिल था और उसने खुद को आत्मघाती बेल्ट में विस्फोट कर उड़ा लिया था। आतंकियों की ओर से किया गया से पेरिस पर ये हमला काफी खतरनाक था। इन हमलों में करीब 130 लोग मारे गए थे।जारी हुआ हाई अलर्ट
इस अभियान के बीच ब्रसेल्स आज भी पूरी तरह से बंद है। इसको लेकर प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल का कहना है कि ब्रसेल्स में हाई अलर्ट सोमवार को भी जारी है और स्कूल-कॉलेज से साथ ही मेट्रो भी बंद हैं। फिलहाल रविवार देर शाम को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में हाई अलर्ट जारी रखने का फैसला किया गया।inextlive from World News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma