Varanasi: कुछ महीने पहले बिहार के बौद्ध प्लेस गया में हुए आतंकी हमले के बाद सारनाथ समेत शहर में टेरेरिस्ट अटैक की आशंका फिर से गहरा उठी है. गुरुवार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सिटी में एक टेरेरिस्ट के टूरिस्ट गाइड के रूप में मौजूद होने की इंफॉर्मेशन ने अधिकारियों की नींद उड़ा दी है. इस अलर्ट के दूसरे ही दिन फ्राइडे को डीआईजी ए सतीश गणेश एसएसपी अजय कुमार और सीओज ने सारनाथ पहुंच सिक्योरिटी का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों को सारनाथ के बौद्ध स्थलों पर कई लूप होल्स मिले जिसे जल्द दुरुस्त कर पूरे सारनाथ बौद्ध सर्किट एरिया की सुरक्षा को और पुख्ता करने के निर्देश दिए गए है.


तैनात होंगे और पुलिस बलअपने विजिट के बाद एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि सारनाथ के धम्मेख स्तूप, मूलगंध कुटी बिहार, थाई मंदिर समेत पुरातत्व विभाग के संग्रहालय आदि प्लेसेज पर एक्स्ट्रा पुलिस बल तैनात किया जायेगा। यह भी बताया कि उन्हें यहां सिक्योरिटी में कई लूप होल्स मिले। सबसे बड़ा लूप होल इन प्लेसेज पर एंट्री ले रही लेडीज को लेकर दिखा। इनकी चेकिंग करने के लिए कोई लेडी पुलिस कर्मी नहीं थी और लेडीज बगैर चेकिंग के एंट्री ले रही थीं। इसलिए सारनाथ आने वाली लेडीज की चेकिंग के लिए अब प्राइवेट स्पेस बनाया जायेगा, जिसमें महिला पुलिस कर्मी महिलाओं को चेक करेंगी। इसके अलावा एसएसपी ने सिक्योरिटी पाइंट ऑफ व्यू से कई और नये अरेंजमेंट्स सारनाथ में करने की बात कही है।ये है सिक्योरिटी प्लैन- सारनाथ के इंपॉर्टेंट प्लेसेज पर एंट्री के लिए लगाये गए डीएफएमडी की संख्या और बढ़ाई जायेगी।


- यहां लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को सिक्योर रखा जायेगा।- सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को सेफ रखने के लिए एक अलग हार्ड डिस्क का होगा अरेंजमेंट।- सीसीटीवी कैमरों को सही दिशा में लगाने के लिए लगाये जायेंगे एक्सपट्र्स।- सिक्योरिटी को और मजबूत करने के लिए पुरातत्व विभाग से मिलकर किया जायेगा वर्क।

- महिलाओं की चेकिंग के लिए लगेगी महिला फोर्स।- सारनाथ बौद्ध मंदिर की बाउंड्रीवाल का सर्वे कराकर उसे और बनाया जायेगा मजबूत, तलाशे जायेंगे लूप होल्स भी।

Posted By: Inextlive