ALLAHABAD: एसएससी की भर्ती पर अगली सुनवाई 24 जुलाई को

इलाहाबाद हाईकोर्ट में कर्मचारी चयन आयोग की 2011 की पैरामिलिट्री फोर्स की भर्ती में अनियमितता की सुनवाई जारी है। कोर्ट ने आयोग से स्पष्ट तौर पर यह बताने को कहा है कि 2011 की भर्ती में कितनी सीटें खाली रह गयी हैं।

आरटीआई में बताया पद खाली

याचियों ने आरोप लगाया कि 2016 में मांगी गयी आरटीआई में 2800 पर खाली होना बताया गया है और लगातार नियुक्तियां जारी हैं। कुछ याचियों का कहना है कि अभी भी काफी पद खाली हैं। जबकि आयोग का कहना है कि 2011 के बाद 2012, 2013 व 2015 की भर्तियां हो चुकी हैं। 2011 की भर्ती में न्यूनतम अंक से अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को चयन हो चुका है। इस पर कोर्ट ने आयोग के अधिवक्ता सहायक सालीसिटर जनरल ज्ञान प्रकाश से हलफनामा मांगा है कि 2011 की भर्ती में कोई पद खाली है या नहीं। अजीत सिंह व अन्य सैकड़ों याचियों की तरफ से अधिवक्ता विजय गौतम ने बहस की। जस्टिस अश्वनी कुमार मिश्र याचिकाओं की सुनवाई कर रहे हैं। अगली सुनवाई 26 जुलाई को होगी।

Posted By: Inextlive