हाई कोर्ट की डबल बेंच आज सुनाएगी फैसला

prayagraj@inext.co.in

शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में 15 सवालों के विवाद पर दाखिल विशेष अपील पर हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद निर्णय सुरक्षित कर लिया है। इन 15 प्रश्नों में से मात्र दो प्रश्नों को ही एक न्यायपीठ ने विशेषज्ञ राज के लिए रेफर कर दिया था। इसे विशेष अपील में चुनौती दी गई है।

सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग का हवाला

हिमांशु गंगवार सहित दर्जनों याचिकाओं पर जस्टिस पंकज मित्तल और रोहित रंजन अग्रवाल की पीठ ने सुनवाई की। याचीगण की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक खरे और सीमांत सिंह ने पक्ष रखा। अधिवक्ताओं का कहना था कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा जारी आंसर की से मिलान करने पर 15 प्रश्नों के उत्तर गलत पाए गए। इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गयी। एकल पीठ ने संस्कृत और उर्दू के एक-एक प्रश्नों को विशेषज्ञ राय के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय भेजा। बाकी प्रश्नों पर कोर्ट ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी विशेषज्ञों की राय मान ली। बहस के दौरान कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि जिन प्रश्नों पर विवाद हो उनको विशेषज्ञ राय के लिए भेजा जाना चाहिए। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद निर्णय सुरक्षित कर लिया है। इसे शनिवार को सुनाया जाएगा।

Posted By: Inextlive