रेलवे व अन्य अधिकारी तलब

प्रयाग कुंभ को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इलाहाबाद के बम्हरौली एयरपोर्ट के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि एयरपोर्ट तक पहुंच मार्ग की दूरी व निर्माण लागत अधिक है। गूगल मैप के सहारे देखा जाय तो रेलवे पुल से कम दूरी का सम्पर्क मार्ग कम लागत में बनाया जा सकता है। कोर्ट ने रेलवे अधिकारियों व सेना के अधिकारियों को 11 सितम्बर को बुलाया है।

कोर्ट का मानना है कि जब कम दूरी व कम लागत से एयरपोर्ट तक सड़क निर्माण किया जा सकता है तो 15 किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचने का रास्ता बनाने का कोई औचित्य नहीं है। रेलवे, सेना व एडीए के अधिकारी कम दूरी का मार्ग तैयार कर सकते हैं जो कुंभ से पहले आसानी से बनाया जा सकता है। अधिवक्ता अजय कुमार मिश्र की जनहित याचिका की सुनवाई चीफ जस्टिस डीबी भोसले तथा यशवन्त वर्मा की खण्डपीठ कर रही है। सुनवाई 11 सितम्बर को होगी।

Posted By: Inextlive