हाईकोर्ट क्रिकेट ग्रांउड पर आयोजित किया गया शपथ ग्रहण समारोह

हाईकोर्ट बार के नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ

prayagraj@inext.co.in

PRAYGRAJ: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी ने मंगलवार को विधिवत कार्यभार संभाल लिया। अब बार से जुड़े सभी फैसले एल्डर कमेटी के स्थान पर कार्यकारिणी लेगी। हाईकोर्ट के क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के बाद अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दो लाख रुपये देने की घोषणा की तो कैंपस तालियों से गूंज उठा।

जनवरी में शुरू हुई थी चुनाव प्रक्रिया

बता दें कि हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनाव प्रक्रिया जनवरी में शुरू हो गयी थी। फरवरी फ‌र्स्ट वीक में अध्यक्ष और सचिव के पदों के परिणाम आ गये थे। कार्यकारिणी सदस्यों के मतों की गिनती में टाइम लग गया। मंगलवार को एल्डर कमेटी के चेयरमैन वीसी मिश्र ने अध्यक्ष, महासचिव समेत अन्य सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान सभी सदस्यों का माल्यापर्ण कर उनका स्वागत किया गया। समारोह के आयोजन के दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने अधिवक्ताओं का स्वागत किया। उन्होंने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की। महासचिव जेबी सिंह ने अध्यक्ष द्वारा की गई घोषणाओं का समर्थन किया और साथ ही सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। शपथ लेने वालों में अखिलेश कुमार मिश्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वीरेन्द्र नाथ उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष, अजीत कुमार यादव, सौरभ तिवारी, विजय सिंह सेंगर उपाध्यक्षगण, संयुक्त सचिव प्रशासन प्रियदर्शी त्रिपाठी, संयुक्त सचिव पुस्तकालय आशुतोष पाण्डेय, संयुक्त सचिव पे्रस सर्वेश कुमार दुबे व कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ मिश्र थे। वहीं कार्यकारिणी सदस्यों में आंचल ओझा, अजय कुमार मिश्र, मनीष पाण्डेय, शिवांगी भागर्व, अम्बुज कुमार शुक्ला, अजय कुमार पाठक समेत सभी कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।

अध्यक्ष ने किया वादा

चैम्बर एवं पार्किंग निर्माण के लिए अवमुक्त धनराशि का सही उपयोग होगा

एसोसिएशन के सदस्यों के लिए मेडिकल क्लेम पॉलिसी में बदलाव होगा

पूरी कार्यकारिणी अधिवक्ताओं के हितों के लिए समर्पित रहेगी

Posted By: Inextlive