- आतंकी खतरे को देखते हुए यूपी पुलिस ने तैयार किया मास्टर प्लान

- सीआईएसएफ ट्रेनिंग एकेडमी में कमांडों को दी जा रही स्पेशल ट्रेनिंग

- मेला क्षेत्र में बनेंगे 40 थाने, 59 पुलिस चौकियां

LUCKNOW :

कुंभ के दौरान चप्पे-चप्पे पर यूपी एटीएस के कमांडो नजर रखेंगे। कुंभ पर मंडराते आतंकी खतरे को देखते हुए यूपी पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिये न सिर्फ कमांडो के दस्तों को स्पेशल ट्रेनिंग दिलाई जा रही है बल्कि, प्रयागराज में पूरी की पूरी एटीएस यूनिट की स्थापित करने की योजना है। बताया जा रहा है कि यह कमांडो भीड़ में ऑपरेशन करने में एक्सपर्ट होंगे साथ ही किसी भी संदिग्ध को देखते ही उसे काबू में करने में भी उन्हें महारत हासिल होगी।

इंटेलिजेंस इनपुट पर बढ़ी सतर्कता

एटीएस सूत्रों ने बताया कि कुंभ के दौरान आतंकी खतरे को लेकर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिला है। इस इनपुट के मुताबिक, आतंकी देश-विदेश में मशहूर कुंभ मेले के दौरान अपनी करतूत को अंजाम देकर इसकी साख पर बट्टा लगाना चाहते हैं। जिसके बाद यूपी पुलिस ने प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेले के दौरान सुरक्षा को लेकर अपनी सतर्कता बढ़ा दी है। इसके तहत यूपी एटीएस के कमांडों के एक दर्जन दस्ते तैयार किये जा रहे हैं। इन कमांडो को हैदराबाद स्थित सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) एकेडमी में विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है।

भीड़ में ऑपरेशन करने की ट्रेनिंग

बताया जा रहा है कि कमांडो को जो स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है, उसमें उन्हें सिखाया जा रहा है कि किस तरह भीड़ के बीच में ऑपरेशन किया जाए जिसमें आम लोगों को बिलकुल नुकसान न हो और संदिग्ध भी पूरी तरह काबू में आ जाए। कमांडो की तैनाती के साथ ही यूपी एटीएस प्रयागराज में अपनी यूनिट भी स्थापित कर रही है। गौरतलब है कि अब तक प्रयागराज, मध्य प्रदेश बॉर्डर समेत आसपास के इलाकों को एटीएस की वाराणसी यूनिट ही कवर करती थी। पर, कुंभ के मद्देनजर यूपी पुलिस ने प्रयागराज में एटीएस की नई यूनिट स्थापित करने का फैसला किया है।

10 हजार से ज्यादा जवान होंगे तैनात

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बताया कि इस बार कुंभ में 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किये जाएंगे। इसमें सिविल पुलिस के अलावा पीएसी व सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवान व अधिकारी शामिल होंगे। पूरे कुंभ मेला क्षेत्र में 60 थाने और 59 चौकियां स्थापित की जाएंगी। गौरतलब है कि अधिकारियों का मानना है कि कुंभ हिंदू धर्म की आस्था और श्रद्धा का सबसे बड़ा आयोजन है। ऐसे में पूरी सात्विकता के साथ जीवन जीने वाले पुलिसकर्मी ही कुंभ की ड्यूटी अच्छी तरह से कर सकते हैं। चूंकि, कुंभ राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय आयोजन है, जिस पर देश के साथ-साथ विदेशी मीडिया भी नजर रखता है। ऐसे में यूपी पुलिस ना सिर्फ चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था पर काम कर रही है बल्कि वह अपने बर्ताव और मित्रवत व्यवहार से पुलिस की छवि को देश-दुनिया में पहुंचाएगी।

- 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी होंगे तैनात

- 40 थाने बनेंगे कुंभ मेला क्षेत्र में

- 59 पुलिस चौकियां भी बनाई जाएंगी

Posted By: Inextlive