- दो अलग-अलग हादसे में राजमिस्त्री और हेल्पर की मौत

BAREILLY:

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देर शाम महाराष्ट्र मनसर नागपुर निवासी 30 वर्षीय अनिल हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अपने ममेरे भाई दुर्गेश जो कि ट्रक चालक है के साथ हेल्पर का काम करने वाला अनिल वेडनसडे को शहर आया हुआ था। वह नरियावल के पास गत्ते का पट्टा लेने आया हुआ था। जैसे ही वह ट्रक की छत पर खड़ा हुआ ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और मौक्े पर ही मौत हो गई।

स्कूल का निर्माण करते वक्त करंट की चपेट में आए

दूसरा मामला सुभाषनगर थाना अंतर्गत रामगंगा नगर अंगूरी गांव का है। राजमिस्त्री बेचेलाल और मजदूर श्याम के साथ ही रामगंगा के पास ही स्कूल का निर्माण कार्य कर रहा था। निर्माणाधीन के ऊपर पेड़ की टहनियां आ रही थी। बेचेलाल और श्याम दोनों थर्सडे सुबह 10 बजे पेड़ की टहनियों को काट रहे थे। तभी दोनों ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। जिससे राजमिस्त्री बेचेलाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, श्याम गंभीर रूप से घायल से हो गया। जिसे आनन-फानन में पास के ही निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। हादसे की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। जिसने डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Posted By: Inextlive