- भाजपा विधायक देशराज की पत्नी ने दर्ज कराया है मुकदमा

NAINITAL: हाई कोर्ट ने भाजपा विधायक प्रणव चैंपियन के समर्थकों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने संबंधी मामले में सुनवाई करते हुए उन्हें किसी तरह की राहत नहीं दी. साथ ही कोर्ट ने ट्यूजडे तक सीडी की ट्रांसलेशन कॉपी पेश करने को कहा है.

कोर्ट में पेश करें सीडी

दरअसल 25 मार्च को झबरेड़ा हरिद्वार के भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल की पत्‍‌नी बैजयंती माला ने रुड़की थाने में विधायक चैंपियन समर्थकों पहल सिंह, फुरकान व पप्पू सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप लगाया कि चैंपियन समर्थकों द्वारा उनके तथा दलित समाज के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस कर जातिसूचक शब्दों का उपयोग किया और समाज को बदनाम करने की पूरी कोशिश की. उनके बयानों से दलित समाज बेहद आहत हुआ. इनका मुख्य उद्देश्य समाज में जातिवाद फैलाना है. इधर, आरोपितों द्वारा गिरफ्तारी पर रोक के लिए याचिका दायर की है. इस मामले में न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की एकलपीठ ने सीडी की ट्रांसलेट कॉपी ट्यूजडे को कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए हैं. विधायक देशराज ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर चैंपियन समर्थकों पर उनका फर्जी राशन कार्ड व परिवार रजिस्टर की नकल बनाकर संयुक्त मजिस्ट्रेट को फर्जी शिकायत करने का आरोप लगाया था. फर्जी दस्तावेज तैयार करने के इस मामले में देशराज द्वारा चैंपियन समर्थकों पर केस किया गया था. लेकिन 12 साल बीतने के बाद भी पुलिस मामले में जांच पूरी नहीं कर सकी. यह मामला भी हाई कोर्ट में विचाराधीन है.

Posted By: Ravi Pal