- हाईकोर्ट ने सरकार को 12 जुलाई तक जवाब दाखिल करने के दिए आदेश

NAINITAL: देहरादून की सभी नदियों में चुगान के लिए जारी नीलामी प्रक्रिया पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. कोर्ट ने राज्य सरकार को 12 जुलाई तक जवाब देने को कहा है.

चुगान के लिए टेंडर किया था जारी

ट्यूजडे को न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की एकलपीठ में देहरादून निवासी जगदीश पंवार व संतोष कुमार की याचिका पर सुनवाई हुई. जिसमें नदियों में चुगान की नीलामी प्रक्रिया पर रोक लगाने के आदेश पारित किए गए. याचिका में गया था कि देहरादून के डीएम ने नदियों में चुगान के लिए टेंडर जारी किया था, लेकिन इसमें शर्त थी कि यह चुगान मात्र 19 दिन के भीतर करना होगा. इस प्रक्रिया को याचिका के माध्यम से चुनौती देते हुए कहा गया कि मात्र 19 दिन का समय पर्याप्त नहीं है. कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं, जिनमें चुगान के लिए केंद्र सरकार की इन्वायरमेंटल क्लीयरेंस जरूरी है, जो डीएम ने नहीं लिया. याचिकाकर्ता ने कहा कि ये क्षेत्र रिजर्व फॉरेस्ट व राजाजी नेशनल पार्क के हैं. याचिकाकर्ता के अनुसार चुगान की अवधि बढ़ाने के लिए डीएम को पत्र दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. एकलपीठ ने सरकार को 12 जुलाई तक जवाब देने को कहा है.

Posted By: Ravi Pal