Allahabad : मुसीबत आती है तो अपना साया भी साथ छोड़ देता है. कुछ ऐसा ही उसके साथ भी हो रहा है. उसके इलाज में आने वाली कठिनाइयां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पैसे के अभाव के चलते इस बार डॉक्टरों ने उसकी प्लास्टिक सर्जरी को डिले कर दिया है. उनका कहना है कि जब तक पिछला बकाया जमा नहीं होगा तब तक उसकी सर्जरी नहीं की जाएगी. आखिर कौन है वो जानने के लिए पढि़ए ये स्टोरी...


Sunday को होनी है plastic surgeryबीटेक स्टूडेंट प्रिया की प्लास्टिक सर्जरी संडे को होनी थी। बट, इलाज कर रहे डॉक्टर्स का कहना है कि  इससे पहले पिछला पांच लाख रुपए का बकाया जमा कराया जाए। परिजनों का कहना है कि वह अभी इतनी बड़ी रकम देने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने डॉक्टरों से सर्जरी डिले न किए जाने की अपील की है। हाल ही में परिजनों द्वारा दी गई अर्जी पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पैसे के अभाव में इलाज ना रोके जाने का आदेश दिया था। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा था कि इलाज का पूरा खर्च गवर्नमेंट उठाएगी और बाकी रकम भी 15 दिन के अंदर हॉस्पिटल में जमा करा दी जाए। 19  लाख पहुंचा bill
परिजनों का कहना है कि 27 अगस्त को प्रिया को जख्मी हालत में चर्चलेन के निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। तब हॉस्पिटल ने दो महीने के इलाज का कुल साढे आठ लाख रुपए का इस्टीमेट बताया था। बट, अब ये रकम 19 लाख रुपए के आस-पास पहुंच चुकी है। जिसमें से साढ़े पांच लाख जमा कराया जा चुका है। तकरीबन पांच लाख बाकी है और डॉक्टरों ने प्लास्टिक सर्जरी का बिल 8 लाख रुपए से अधिक का बताया है। ऐसे में इलाहाबाद युनिवर्सिटी, स्टूडेंट्स और प्रशासन द्वारा की गई आर्थिक मदद काफी कम पड़ गई है। इनसे लीजिए सबकप्रिया को सरेराह पेट्रोल डालकर जलाए जाने की घटना के बाद इलाज के लिए इस हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। परिजनों का कहना है कि इसके बाद बीटेक स्टूडेंट्स ने उनकी बहुत मदद की है। एक लाख रुपए की आर्थिक मदद के अलावा छह यूनिट ब्लड भी दिया है। आगे भी ब्लड डोनेट करने के लिए स्टूडेंट्स तैयार हैं।हाईकोर्ट ने अपने आदेश में बकाया रकम जमा कराए जाने के लिए गवर्नमेंट को 15 दिन का समय दिया है। इसलिए थोड़ी देर लग रही है.  डॉक्टरों को समय से प्रिया की प्लास्टिक सर्जरी कंपलीट करनी चाहिए। जिससे वह जल्द अच्छी हो जाए।मिसेज सुभाष राठी, प्रिया की वकील

Posted By: Inextlive