Meerut. सीसीएस यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर हैं. कोई चुनाव के लिए वन टू वन कैंपेनिंग कर रही है तो कुछ स्टूडेंट्स ने इंटरनेट और फ्री मैसेजिंग एप्स को भी प्रचार का हथियार बनाया है. आइए जाने कैसे कैसे हो रहा है प्रचार.

इंटरनेट एंड फेसबुक
अध्यक्ष पद के दावेदार अविनाश कुमार गुप्ता, महामंत्री पद के दावेदार सुदेश कुमार उपाध्याय ने प्रचार को इंटरनेट का सहारा लिया है। सुदेश कुमार कैंपस में भ्रष्टाचार और जातियता के विरोध में चुनाव लड़ रहे हैं। इसके लिए उन्होंने फेसबुक पर पेज भी बनाया है। वहीं अविनाश प्रचार के लिए अपनी फेसबुक को यूज कर रहे हैं.मोबाइल
कैंडीडेट्स ने मोबाइल फोन को प्रचार का बेसिक हथियार बनाया है। अपने समर्थको को फोन करके एक जुट किया जा रहा है। इसके लिए फर्जी सिम भी खरीदे गए हैं। साथ ही अपने समर्थकों को सस्ते फोन भी दिलाए गए है ताकि वो प्रचार में हाथ बटा सकें।

फ्री मैसेजिंग ऐप
फ्री मैसेजिंग एप्स भी खासे चलन में हैं। कैंडीडेट्स ने अपने दोस्तों को भी दोस्तों को मैसेज करके प्रचार करने के लिए कहा है। इसके लिए वाट्स ऐप, लाइन, समेत अन्य मैसेजिंग एप्स की हेल्प ली जा रही है। इस पर वोट अपील के साथ ही विडियो और फोटो भी स्टूडेंट्स को भेजे जा रहे हैं। खास बात है कि ये सभी एप्स फ्री हैं। तो ऐसे में कोई भी उनके खिलाफ बजट लिमिट क्रॉस होने की शिकायत भी नहीं कर सकता है।

ग्रुप मैसेजिंग
इसके लिए ग्रुप मैसेजिंग भी की जा रही है। इसके लिए बाकायदा स्टूडेंट्स को मोबाइल फोन दिए जा रहे हैं।

वन टू वन
कैंपेनिंग का पारंपरिक तरीका भी अपनाया जा रहा है। जो कि वन टू वन कैंपेनिंग है। सभी कैंडीडेट्स डिपार्टमेंट्स में जाकर प्रचार कर रहे हैं। चाहे नए तरीके कितने भी हों। लेकिन वन टू वन कैंपेनिंग का कोई तोड़ नहीं है। सभी कैंडीडेट्स स्टूडेंट्स के सामने हाथ जोड़े खड़े हैं।

घर घर जाकर
कैंपस में तो कैंपेनिंग हो ही रही है। लेकिन कैंडीडेट्स ने स्टूडेंट्स के घर पर जाना भी शुरू कर दिया है। इसके साथ ही जो स्टूडेंट कैंपस के बाहर रहते हैं उन तक भी पहुंच बना ली गई है।

पेंप्लेट्स का सहारा
प्रचार के लिए कैंडीडेट्स ने सरकारी तौर पर हाथ से बने पेंपलेट्स का सहारा लेना शुरू कर दिया है। हालांकि हर पेंपलेट को हाथ से नहीं बनाया जा रहा है। कुछ कैंडीडेट्स ने एक ही पेंपलेट की फोटोकॉपी करा ली है। ये पेंपलेट स्टूडेंट्स को बांटे जा रहे हैं साथ ही पेड़ों और झाडिय़ों पर भी लगाए जा रहे हैं।

लाइब्रेरी में लगे पैनल बोर्ड पर
हाथों से बने पोस्टर लाइब्रेरी कैंपस में भी लगा दिए गए हैं। यहां पर कैंपस प्रशासन की तरफ से प्रचार सामग्री लगाने के लिए पैनल लगाए गए हैं। सभी पदों के प्रत्याशियों ने यहां अपने पोस्टर लगा दिए हैं।

 

Posted By: Inextlive