RANCHI: सदर हॉस्पिटल में सोमवार को हाइटेक फैसिलिटीज की शुरुआत की गई। यहां एक आक्सीजन कंसंट्रेटर, दो रेडिएंट वार्मर, 16 क्विक ड्राई शीट की शुरुआत की गई। इस मौके पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि सिटी के हार्ट में स्थित सदर हॉस्पिटल मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इसलिए सदर हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को वैसी सुविधाएं दें कि लोग प्राइवेट हॉस्पिटल जाना भूल जाएं। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिले इसके लिए 19 मेडिकल इक्विपमेंट्स उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें एक आक्सीजन कंसंट्रेटर, दो रेडिएंट वार्मर, 16 क्विक ड्राई शीट शामिल हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल की हेरिटेज बिल्डिंग में कोई बदलाव नहीं होगा। वहीं मरीजों को दी जानी वाली सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। मौके पर सांसद महेश पोद्दार, फादर निकोलस टेटे, प्रकाश टेकरीवाल, शिबू सोरेन, महुआ माजी, दीपक मारू, सिविल सर्जन डॉ विजय बिहारी प्रसाद, एसीएमओ डॉ नीलम चौधरी समेत अन्य मौजूद थे।

इक्विपमेंट्स का प्रस्ताव दें

सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि मकर संक्रांति पर हमारे यहां देने की परंपरा रही है। इसी मकसद से हॉस्पिटल में इक्विपमेंट्स उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल को और भी किसी इक्विपमेंट्स की जरूरत हो तो उसका प्रस्ताव दें। समाज में मदद करने वाले काफी लोग तैयार बैठे हैं। साथ ही उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को दी जानेवाली सुविधाओं की तारीफ की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जरूरत पड़े तो प्राइवेट डाक्टर्स को सदर अस्पताल में बुलाकर उनकी सेवा ली जा सकती है। ताकि किसी भी हाल में मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल जाने की जरूरत न पड़े। वहीं जेनरिक मेडिसीन की दुकान को 24 घंटे खोलने का भी उन्होंने सुझाव दिया, ताकि मरीजों को सस्ती दर पर दवाएं मिल सकें।

Posted By: Inextlive