रनिंग स्टॉफ को आराम करने के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान

PRAYAGRAJ: दिल्ली-हावड़ा रूट पर दौड़ने वाली ट्रेनों के रनिंग स्टॉफ यानी लोको पायलट और गार्ड को अब ड्यूटी के बाद आराम करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. इलाहाबाद मंडल के स्टॉफ रनिंग रूम को हाईटेक करने के साथ ही डीडीयू, चुनार, इलाहबाद-छिवकी, मानिकपुर, इलाहाबाद, कानपुर, टुंडला, अलीगढ़, खुर्जा, दादरी एवं मैनपुरी में लोको पायलट एवं गार्ड के विश्राम के लिए रनिंग रूम बनाए गए हैं.

पांच फ्लोर की बिल्डिंग

इलाहाबाद जंक्शन पर लोको पायलट एवं गार्ड रनिंग रूम जंक्शन के सिटी साइड में सुपर फास्ट वाशिंग लाइन के बगल में बनाया गया है, जो पांच फ्लोर में बना है. प्रत्येक फ्लोर पर 16 कमरे यानी कुल 80 कमरे हैं. सभी कमरों में एक बार में 160 लोको पायलट एवं गार्ड के ठहरने की व्यवस्था की गई है. जिसमें गीजर, मच्छरदानी, वाल क्लाक, हिटिंग मैट, हवाई चप्पल, शू शाइनिंग मशीन की व्यवस्था की गई है. रनिंग रूम में गर्मी से निजात के लिए कूलर की व्यवस्था की गई है.

जून तक रनिंग रूम में एसी लग जाएंगे. फिलहाल अभी कूलर लगाए जा रहे हैं.

सुनील कुमार गुप्ता

जनसंपर्क अधिकारी

Posted By: Vijay Pandey