RANCHI: राजधानी में ट्रैफिक पुलिस की ओर से शुरू किए गए हाईटेक चालान सिस्टम के तीसरे दिन गुरुवार को जो रिपोर्ट आई, उससे पता चलता है कि रांची के लोगों को ट्रैफिक रूल्स का ज्ञान नहीं है। जी हां, गुरुवार को दोपहर 12 बजे से लेकर शाम सात बजे तक तीन लाख एकहतर हजार 68 वाहन कैमरे की नजर में आए। इनमें से 46487 वाहन चालकों ने रेड लाइट का उल्लंघन किया। इसमें कई लोगों के खिलाफ चालान काटा गया। इसके साथ ही रांग साइड चलने वाले 600 लोगों के वाहन कैमरे में कैद हुए। सिग्नल को लेकर बड़ी संख्या में लोग नियम तोड़ रहे हैं। ट्रैफिक एसपी ने इसपर ध्यान देकर जागरुकता के लिए योजना बनाने की बात कही। रांची के ट्रैफिक एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य केवल राजस्व जमा करवाना नहीं।

क्या है हाईटेक सिस्टम

आरएलवीडी (रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन) व एएनपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीकोगनिशन) कैमरे को यूनिफाइड किया गया। सभी चिह्नित चौराहों पर रेड लाइट को तोड़कर जेब्रा क्रॉसिंग से पहले बनी व्हाइट लाइन क्रास करने पर उस वाहन का नंबर कैमरा रीड करेगा, जिसके बाद चालान जेनरेट हो रहा है। इसी तरह रांग साइड पर चलने वाले वाहनों का चालान भी ऑटोमेटिक कट रहा है। फिलहाल पुलिस थोड़ी नरमी बरत रही है। जो गलती से स्टॉप लाइन को छू रहे हैं, उनका चालान नहीं कट रहा।

यहां रहा ऑटोमेटिक चालान

जेल चौक, अरगोड़ा चौक, सर्जना चौक, सुजाता चौक, करमटोली चौक, सहजानंद चौक, हिनू चौक, कचहरी चौक, बूटी मोड़ चौक, रातू रोड चौक, एजी मोड़ चौक, सिरमटोली चौक और लालपुर चौक।

Posted By: Inextlive