- इलाहाबाद - कानपुर के मध्य पावर ग्रिड की बिछाई जा रही लाइन

- विद्युत पोल में चढ़कर सात मजदूर हाईटेंशन तार खींच रहे थे

FATEHPUR: मलवां थाने के मयारामखेड़ा गांव में सात हजार वोल्ट क्षमता के पावर ग्रिड विद्युत पोल में लाइन खींचते समय अचानक तार टूटने से सात मजदूर गिर पड़े। जिसमें दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार मजदूरों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल से कानपुर हैलट रेफर किया गया है। एक मजूदर को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया।

इलाहाबाद व कानपुर के मध्य मलवां थाने के मयारामखेड़ा गांव में खड़े विद्युत पोलों में सात हजार वोल्ट क्षमता की विद्युत लाइन खींची जा रही है। शुक्रवार को रिंसो बिरवा (क्9), गोजे बिरवा (ख्ख्), कितातू, विक्रम सिंकू (ख्ख्), गंगासई, मोहिका गिरवा (ख्0), टोडरहाथू, राजेश गोपांगा (ख्ख्), रेगांर बेंदा, जमादार सिंकू (ख्म्), ईसामी जगन्नाथपुर जिला पश्चिमी सिंघभूमि प्रांत झारखंड समेत सात मजदूर विद्युत पोल में चढ़कर हाईटेंशन तार खींच रहे थे। दोपहर अचानक क् बजे तार टूट जाने से सभी सातों मजदूर जमीन पर गिर गए। जिससे विक्रम सिंकू व गोजे बिरवा की मौके पर ही मौत हो गई। चार घायलों को आनन फानन समाजवादी एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक अनुपम कुमार व फार्मासिस्ट बिलाल अहमद ने घायल राजेश गोपांगा, जमादार सिंकू, रिंसो बिरवा की हालत गंभीर देख कानपुर हैलट रेफर कर दिया।

एसओ मलवां मुन्नाबाबू निरंजन ने बताया कि सभी घायल व मृतक झारखंड प्रांत के पश्चिम सिंघभूमि जिले के रहने वाले हैं। हाईटेंशन तार खींचते समय अचानक तार टूटने से हादसा हो गया। घायलों को हास्पिटल भेजा गया है। मृतकों के परिजनों को मोबाइल से सूचना दे दी गई है।

Posted By: Inextlive