ALLAHABAD:बिजली विभाग की लापरवाही के चलते थर्सडे को एक युवक की जान खतरे में पड़ गई. घटना जार्जटाउन एरिया में हुई. कटरा में रहने वाले युवक के ऊपर 11 हजार वोल्टेज वाला हाई टेंशन वायर गिर गया. घटना में युवक के शरीर के कई हिस्से झुलस गए.

 

ऑफिस के काम से गया था

25 साल का अश्वनी साहू एक प्राइवेट कम्पनी में एरिया मैनेेजर के पद पर कार्यरत है. थर्सडे को वह ऑफिस के ही काम से दरभंगा कॉलोनी गया था. अश्वनी ने बताया कि जैसे ही वह भोला हॉस्पिटल के पास पहुंचा तभी उस पर हाईटेंशन वायर गिर पड़ा. शुक्र यह था कि वायर सीधे उसके बैग पर अटक गया. अश्वनी की जान तो बच गइ्र्र लेकिन हाई वोल्टेज के चलते उसकी कमर, पीठ और दोनों हाथ झुलस गए. घटना में अश्वनी मौक  पर ही बेहोश हो गया था. स्थनीय लोगों ने किसी तरह वायर को हटाया और फिर अश्वनी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया. आक्रोशित लोगों ने मौके पर ही जमकर हंगामा भी काटा. बाद में युवक की तहरीर पर यूपी पॉवर कॉरपोरेशन के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कर लिया गया. 

 

Posted By: Shyam Chandra Singh