RANCHI : जोश जुनून और रोमांच तीनों का मिला-जुला रूप सिटी के हॉकी स्टेडियम में जनवरी महीने में देखने के लिए मिलेगा.23 जनवरी से सिटी में हॉकी इंडिया लीग का आगाज होनेवाला है. ये वही हॉकी लीग है जिसने इस साल जनवरी में एक वीक तक लोगों को अपने फीवर में बांध रखा था.इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है.

एचआईएल का चलेगा जादू
लास्ट ईयर भी एचआईएल का आयोजन जनवरी में ही किया गया था.जिस समय रांची में फस्र्ट वनडे का जोश था, उसी समय हॉकी का रोमांच भी देखने को मिला था.फिर उसी अंदाज में मोरहाबादी के एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में एचआईएल का जादू चलनेवाला है।

बढ़ सकती है एक और टीम
हॉकी इंडिया लीग के फस्र्ट सीजन में पांच टीमों ने पार्टिसिपेट किया था, जिसमें दिल्ली विजार्ड,रांची राइनो,उत्तरप्रदेश विजार्ड,जेपी पंजाब वारियर और डाबर मुंबई मैजिशियन शामिल हैं.वहीं अगले सीजन में इसमें एक और टीम का इजाफा हो सकता है.हॉकी इंडिया के महासचिव नरेंद्र बत्रा का कहना है कि देश की आठ टॉप कॉरपोरेट हाउसेज हॉकी इंडिया लीग की छठी टीम खरीदना चाहती है.जिसके बाद अगले सीजन में हॉकी लीग में पांच नहीं, बल्कि छह टीमें शामिल हो सकती है।

एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड होगा मेंटेन
हॉकी इंडिया लीग के लिए रांची का हॉकी स्टेडियम बुक हो चुका है.अब ग्राउंड को मेंटेन करने की तैयारी शुरू की जाएगी.हॉकी झारखंड की महासचिव सावित्री पूर्ति ने बताया कि इस बार 23 जनवरी से हॉकी लीग शुरू हो रहा है.इसके लिए हॉकी इंडिया के महासचिव नरेंद बत्रा भी रांची आनेवाले हैं.वहीं रांची का ये ग्राउंड रांची राइनो का होमग्राउंड रहेगा.गौरतलब हो कि पहले सीजन में रांची राइनो ही हॉकी लीग की चैंपियन बनी थी और फाइनल भी रांची में ही हुआ था। लोगों में एचआईएल को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला था।

Posted By: Inextlive