मॉल में शापिंग करना भले ही हमारा स्‍टेटस सिंबल माना जाता हो। लेकिन दिल्‍ली के सरोजनी नगर जैसे मार्केट्स में मोलभाव करने वाली शॉपिंग का आज भी उतना ही क्रेज है। खासतौर पर महिलाओं के लिए यह मार्केट सबसे उपयोगी और कामगर साबित होता है। तो आइए जानें यहां कैसे होता है मोलभाव और किस तरहे के आते हैं लोग...


@Sarojini Nagar मार्केटदिल्‍ली के सरोजनी नगर जैसी मार्केट हर शहर में मिल जाती है। आप भले ही हाई-क्‍लॉस सोसाइटी से बिलांग करते हों लेकिन जिंदगी में एक बार इस मार्केट में जरूर आए होंगे। यहां आपको तरह-तरह के लोग मिलेंगे। सरोजनी नगर की बात करें तो यहां वेस्‍ट दिल्‍ली की घरेलू औरत से लेकर साउथ दिल्‍ली की मॉर्डन लड़की मिल जाएगी। जो अपनी फेवरेट शॉप से पसंदीदा कपड़ा खरीदने के बाद मोलभाव करते हुए उसकी कीमत आधे तक न पहुंचा दे। खैर आइए आपको दिखाते हैं एक ऐसा वीडियो....जो बताता है सरोजनी नगर की हकीकत... inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari