-मनचलों की शिकार हुई हिना का मंडलीय हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज, एसएसपी ने हेल्थ रिपोर्ट किया चेक

-80 परसेंट जलने की रिपोर्ट के बाद सुबह हिना की अचानक बिगड़ी हालत

VARANASI: एक सप्ताह से मंडलीय हॉस्पिटल के बर्न वॉर्ड में एडमिट हिना की हालत अभी भी सीरियस है। लल्लापुरा एरिया में छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों द्वारा जलाई गई हिना का हाल जानने के लिए सोमवार की रात हॉस्पिटल पहुंचे एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने पीडि़त फैमिली को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया। फैमिली को ढांढस भी बंधाया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। एसएसपी ने डॉक्टर से हिना की हेल्थ रिपोर्ट भी देखी जिसमें उसके अस्सी परसेंट तक जलने की पुष्टि हुई है। इस बीच मंगलवार की सुबह हिना की अचानक तबीयत बिगड़ जाने पर डॉक्टर ने इंजेक्शन व दवा दी जिसके बाद उसकी हालत में सुधार आया।

आर्थिक मदद की मांग

वहीं हिना को न्याय दिलाने के लिए महिला हॉस्पिटल कैंपस में धरना दे रहे सोशल वर्कर व शिक्षक अरविंद शर्मा को मंगलवार को आम आदमी पार्टी दक्षिणी के संयोजक राकेश पांडेय के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं का समर्थन मिला। आप ने सरकार से पीडि़त परिवार को आर्थिक मदद व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। ताकि कोई और इस तरह की हैवानियत न कर सके। इस दौरान मनीष कुमार गुप्ता, प्रभाशंकर मेहता, मनीष कसौधन आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive