Stylish पाक Foreign Minister हिना रब्बानी ने जीता लोगों का दिल. ब्यूटी और ब्रेन का परफेक्ट कांबिनेशन हैं हिना. इससे पहले भी संभाल चुकी हैं पार्लियामेंट्री सेक्रेट्री फॉर इकॉनमिक अफेयर्स एंड स्टेस्टिक्ट्स मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर इकॉनमिक अफेयर्स और मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर फाइनेंस एंड इकॉनमिक जैसी अहम पोस्ट्स.


बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत के नए दौर की शुरुआत नए अंदाज के साथ हुई. इस दौरे में पाक की तरफ से शिरकत कर रहीं थीं फॉरेन मिनिस्टर हिना रब्बानी खार. 34 साल की हिना पाक का एक ऐसा नाम हैं जिन्होंने वहां की फीमेल कम्यूनिटी को एक नए अंदाज में दुनिया के सामने पेश किया. अपने लुक्स और स्टाइल से जहां हिना ने लोगों का दिल जीता तो वहीं से दोनों देशों के बीच एक नए दौर की शुरुआत भी की. फैशन को बढ़ावा हिना जिस समय इकॉनमिक अफेयर्स का कामकाज देख रहीं थी तब उन्होंने पाक फैशन इंडस्ट्री के लिए काफी काम किया. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने पाक में कई सक्सेजफुल फैशन शोज को भी ऑर्गनाइज करवाया है. आज भी पाकिस्तान के कई फैशन डिजाइनर्स हिना की तारीफ करते नहीं थकते.High on style 


मंगलवार को जब 34 साल की हिना रब्बानी दिल्ली पहुंचीं तो यह यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो रहा था कि यह स्टाइलिश फॉरेन मिनिस्टर पाक से आई है. हिना ने ब्लू लांग कुर्ते और शिफॉन दुपट्टे के साथ ट्रेडिशनल सलवार की जगह स्ट्रेट पैंट्स का सेलेक्शन किया था. हिना का स्टाइलिश अंदाज बुधवार को इंडियन फॉरेन मिनिस्टर एसएम कृष्णा के साथ मुलाकात के दौरान भी नजर आया जहां उन्होंने ऑफ व्हाइट आउटफिट में मीटिंग अटेंड की. उनका यह लुक भी डिजाइनर्स को खूब भाया और उन्होंने हिना को पूरे माक्र्स दिए.  Fashion statements1. अपनी विजिट के दौरान हिना ने दुनिया के लीडिंग ब्रांड रॉबर्ट कैवेली का सनग्लास पहना था. 2. रॉबर्ट कैवेली के अलावा चैनेल हिना का फेवरिट ब्रांड है. 3. हिना ने जो ओवरसाइज ब्लैक बाइरकिन बैग लिया था उसकी कीमत करीब 17 लाख रुपए बताई जा रही है. 4. स्टाइलिश मिनिस्टर को आउटफिट्स के साथ ज्वैलरी का एक्सपेरिमेंट करना काफी पसंद है.5. हिना ने जहां ब्लू आउटफिट के साथ क्लासिक पर्ल ज्वैलरी पहनी तो वहीं ऑफ व्हाइट आउटफिट के साथ उन्होंने सिल्वर को प्रियॉरिटी दी.बदले बदले से हुजूर नजर आते हैं...भारत की यात्रा पर आईं पाक फॉरेन मिनिस्टर हिना रब्बानी खार और भारतीय फॉरेन मिनिस्टर एस.एम. कृष्णा के बीच बुधवार को हुई बातचीत की खास बातें... टेररिज्म के खिलाफ रिलेटेड डिपार्टमेंट्स व एजेंसियों के बीच में सहयोग बढ़ाया जाए. इसके साथ ही टेररस्टि एक्टिविटीज में शामिल लोगों को भी सजा दी जाए. जेलों में बंद कैदियों की जल्द रिहाई का रास्ता खुले. 


- इस साल सितंबर में इस्लामाबाद में परमाणु व पारंपरिक विश्वास बहाली की कोशिशों पर एक्सपट्र्स ग्रुप्स की मीटिंग्स आयोजित होंगी. - 21 सहमति वाली वस्तुओं के सीमा पार व्यापार का पालन करेंगे. - हफ्ते में दो की जगह चार दिन तक सीमा पार व्यापार हो सकेगा. - टेलीकॉम सर्विसेज को और डेवलप किया जाएगा. - टूरिज्म और धार्मिक दौरों को बढ़ावा मिलेगा. - श्रीनगर-मुजफ्फराबाद और पुंछ-रावलकोट के बीच हर सोमवार को बस सर्विस. - भारत और पाक के लोगों को छह महीनों को बहुद्देशीय परमिट मिलेगा.

Posted By: Divyanshu Bhard