Yesteryear actress Achala Sachdev who featured in the popular song 'Ae Meri Zohra Jabeen' from the film 'Waqt' is no more. She breathed her last in a Pune hospital and was 88.


गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री अचला सचदेव का पुणे के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया। वह 88 वर्ष की थीं और पिछले सात महीने से बीमार चल रही थीं। 'वक्त' फिल्म में उन पर फिल्माया गया गाना ए मेरी जोहराजबीं बेहद चर्चित हुआ था। सितंबर में घर में गिर जाने से उनके पैर की हड्डी टूट गई थी जिसके बाद से ही हॉस्पिटल में एडमिट थीं। बाद में एमआरआई स्कैन से पता चला था कि उनके हार्ट और ब्रेन में भी ब्लड जम गया है। किसी जमाने में फैंस से घिरी रहने वाली अचला सचदेव के आखिरी वक्त में उनके फैमिली फ्रेंड राजीव नंदा को छोडकर कोई नहीं था. 


जिस वक्त अचला ने आखिरी सांस ली उस वक्त उनके बच्चे भी पास नहीं थे। उनका बेटा अपने बिजनेस के चलते यूएस में है और बेटी मुंबई में। अपनी बीमारी से अचला अकेली ही जूझ रही थीं और आखिरकार वह यह जंग हार गईं।पेशावर में जन्मी अचला सचदेव ने लगभग 150 फिल्मों में काम किया। अपने फिल्मी जीवन की शुरुआत उन्होंने 1938 में आई फैशनेबल वाइफ से की लेकिन उन्हें शोहरत 1965 में रिलीज हुई वक्त से मिली जिसमें उहोंने बलराज साहनी की पत्नी का रोल किया था।

हाल में उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में काजोल और कभी खुशी कभी गम में अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया था। आखिरी बार परदे पर उन्हें 2002 में आई रितिक रोशन के अभिनय वाली न तुम जानो न हम में देखा गया था।

Posted By: Inextlive