एजूकेशन अब एक व्यापार है और अंग्रेजी अब एक भाषा नहीं है क्लास बन चुकी है। आप कितने भी अमीर या गरीब हों आपको अंग्रेजी बोल पाने या न बोल पाने से आज के समाज में आपको कितनी इज्ज़त दी जानी चाहिए ये आकलंन किया जाता है। 'हिंदी मीडियम' इन दोनों बातों को ध्यान में रख कर बनाई गई है। इरफान खान की शानदार कॉमेडी एक्‍टिंग के साथ यह फिल्म काफी हद तक फिल्म 'इंग्लिश विंगलिश' की तरह हमारी आपकी आखें खोलने का काम करती है और समाज को आइना भी दिखाती है।

कहानी :

राज बत्रा (इरफ़ान खान)और मीता बत्रा (सबा कमर) एक पंजाबी दंपत्ति हैं, जिनकी एक बेटी है, पिया। ये एक मिडल क्लास परिवार है, जो थोड़े ही समय से थोड़े से अमीर हो गए हैं। इनकी इच्छा है की इनकी बेटी पिया किसी बढ़िया इंग्लिश स्कूल में भर्ती हो जाए ताकि उसकी ज़िन्दगी सुधर जाए, पर ऐसा हो नहीं पाता, क्योंकि आजकल बच्चे के अंग्रेजी स्कूल में पढने के लिए खुद माँ बाप को अंग्रेजी का प्रकांड पंडित होना ज़रूरी है। मीता और राज टयूशन भी लेते हैं पर कुछ नहीं होता। आखिरकार वो गरीबकोटे से अपनी बेटी का एडमिशन कराने की सोचते हैं और गरीब पडोसी श्यामप्रकाश (दीपक डोबरियाल)के साथ मिलकर गरीबी का स्वांग रचते हैं। फिर क्या होता है जानने के लिए देख कर आइये 'हिंदी मीडियम'।

Movie: Hindi Medium

Genre : Drama
Director: Saket Chaudhary
Actors: Irrfan Khan, Saba Qamar, Deepak Dobriyal

Rating :3.5

शाहरुख खान का 12वीं क्लॉस का रिजल्ट आया सामने, मिले थे इतने नंबर

अदाकारी :

इरफ़ान खान अगर फिल्म में होते हैं, तो ये तो मान के चलना चाहिए उन्हें कैसा भी रोल दिया जाए वो उसको परफेक्ट से बेहतर निभाएंगे। इरफ़ान द्वारा निभाया गया राज बत्रा अपने बुटिक में आई हुई बदशक्ल से बदशक्ल शख्सियत को ये यकीं दिला सकता है की वो किसी फ़िल्मी सितारे से कम नहीं है, उनकी अदाकारी देख के लगता है की बुटिक भी उन्ही की है और वो बरसों से दिल्ली में बुटिक ही चला रहे हैं। 'पाकिस्तानी' अदाकारा सबा कमर बेहत अच्छी एक्ट्रेस हैं और साबित करती हैं की वो इस रोल में इसलिए ही कास्ट की गई हैं क्योंकि वो इस रोल के लिए परफेक्ट हैं (#CinemaBeyondBoundary)। दीपक डोबरियाल भी अपने रोल में खूब जचे हैं, पप्पी भैया के बाद ये उनका एक और शानदार परफॉरमेंस है। हनी त्रेहन को कास्टिंग के लिए फुल मार्क्स।

संगीत :

सचिन जिगर का संगीत ठीक ठाक है, बहुत अच्छा नहीं तो बहुत बुरा भी नहीं है। अमर मोहिले का बैकग्राउंड म्यूजिक बढ़िया है।

 फिल्म देखने जाने के पांच कारण -

अगर आप एक पैरेंट हैं, और आपके बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं, या जल्द ही उनका एडमिशन होने वाला है तो ये फिल्म आपको ज़रूर पसंद आएगीफिल्म के अंत में राज एक स्पीच देता है जो कहा जाए तो हर एक पैरेंट के दिल से निकली हुई सी लगती है, आपको ज़रूर पसंद आएगी। आप अपने बच्चों के साथ ये फिल्म देखने के लिए जा सकते हैं, बड़े दिनों बाद एक ऐसी फिल्म आई है जो एक परफेक्ट फॅमिली एंटरटेनर है।फिल्म बेहद रोचक है, आप बोर नहीं होंगे।इरफ़ान खान और दीपक डोबरियाल का ज़बरदस्त परफॉरमेंस आपको पसंद आयेगा। 

 

Review by : Yohaann Bhaargava
www.scriptors.in

इस वीडियो में देखें श्रुति हसन 'संघमित्रा' बनने के लिए कैसे बहा रही हैं पसीना, सीख रही युद्ध कौशल

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra