आगरा में धर्म परिवर्तन के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. मुसलमान से हिंदू बनने के एक दिन बाद ही दो शख्‍सों ने कल नमाज पढ़ी. इसके साथ्‍ा ही उन्‍होंने बजरंग दल के लोगों पर जबरदस्‍ती धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया. हिंदूवादी संगठन के किशोर नामक कार्यकर्ता पर आरोप है कि उसने 60 मुस्लिमों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया है. आज यह मामला संसद में भी उठाये जाने की तैयारी है.


इस्माइल ने राजकुमार बन बांटा प्रसाददो दिन पहले मुस्लिम परिवारों के 387 सदस्यों की हिंदू धर्म में वापसी कराये जाने की खबरें आई थी. जिसमें मुस्िलम समुदाय के लोगों ने धर्म परिवर्तन की रस्म के बाद अच्छे से पूजा पाठ की और काली माता की आरती उतारी, लेकिन कल इस मामले एक नया मोड़ आ गया. हिंदू बने दो शख्सों ने नमाज पढ़ने के साथ ही जबरन धर्म परिवर्तन की बात कही. उन्होंने आरोप लगाए हैं कि धर्म जागरण प्रकल्प और बजरंग दल के लोगों ने उन्हें बीपीएल कार्ड और प्लॉट का लालच देकर फोटो खिंचाने के लिए कहा था. उन्हें ये नहीं मालूम था कि उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. सबसे खास बात यह है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने वाले इस्माइल सोमवार को अपना नाम राजकुमार बताकर प्रसाद बांट रहे थे.  धर्म के नाम पर धोखा किया
मुकदमा दर्ज कराने वाले व पूजा के बाद खुद को राजकुमार बताने वाले इस्माइल की पत्नी मोनिरा बेगम का कहना है कि धर्म जागरण ईसाई परियोजना के ब्रज प्रांत प्रमुख नंद किशोर पंद्रह दिन से धर्म परिवर्तन की कोशिश करा रहे थे. उनके मुताबिक, इस्माइल को बस्ती में मंदिर बनवाने के एवज में सभी के बीपीएल कार्ड बनवाने का वादा किया गया, इसलिए हमलोग मजबूरी में उनकी बात माने थे. इस मामले के चर्चा में आने के बाद मुसलमानों ने इसे धोखा बताया. उनका कहना है कि काली माता की मूर्ति को वहीं रहने वाले एक क्षत्रिय के कमरे में रख दिया और नमाज अता की. हवन के बाद बने थे हिंदूधर्म जागरण प्रकल्प का कहना है कि सभी मुस्लिमों को उनकी मर्जी से हिंदू बनाया गया था. इसमें शामिल होने वाले लोग यह कहकर खुशी से आए थे कि अब वह अपने धर्म की ओर वापस जा रहे हैं, क्योंकि कभी हमारे पूर्वज हिंदू थे. गौरतलब है कि सोमवार को देवरी रोड स्थित वेद नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण प्रकल्प और बजरंग दल ने धर्मांतरण कार्यक्रम किया था. इसमें वेद नगर के रहने वाले करीब 60 परिवारों के 387 सदस्यों को हवन कराकर हिंदू बनाया गया.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh