आज देश में जहां एक ओर असहिष्‍णुता और धार्मिक भेदभाव के मामले काफी तेजी से सामने आ रहे हैं वहीं पश्‍चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक हैरत करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक मुस्‍िलम स्‍टूडेंट ने अपनी निकाह के कार्ड पर अपने पिता की जगह अपने हिंदू टीचर का नाम लिखाया है। उसके इस बैखौफ कदम से उसका पूरा परिवार काफी खुश है।


लोग शॉक्ड हो रहेंपश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद इलाके में एक मुस्लिम युवक सैजुद्दीन का हाल ही में 13 दिसंबर को निकाह होने वाला है। ऐसे में उसके इलाके में व रिश्तेदारों में उसके निकाह से ज्यादा उसके निकाह का कार्ड चर्चा में है। जी हां आखिर सैजुद्दीन ने अपने निकाह के कार्ड पर अपने पिता की जगह पर अपने टीचर सुबीर घोष का नाम जो डलवाया है। जिससे उसके इस कार्ड को देखकर लोग कुछ पलों के लिए शॉक्ड हो जाते हैं। हालांकि उसके इस फैसले से उसका पूरा परिवार काफी खुश है। खुद सैजुद्दीन के पिता का मानना है कि उनके बेटे ने अपने शिक्षक के प्रति निस्वार्थ प्रेम दिखाया है। उन्हें उस पर गर्व है। वहीं सैजुद्दीन की मां का कहना है उनके बेटे ने देश में उठ रहे धार्मिक भेदभाव को दरकिनार कर यह एक बड़ी मिसाल पेश की है।
गर्व महसूस कर रहें


सबसे खास बात तो यह है कि उसके इस कदम से उसकी होने वाली पत्नी व उनके परिजन भी काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। सैजुद्दीन की होने वाली पत्नी इफतेजाम खातून का कहना है कि उसे गर्व है कि उसके पति और ससुराल वाले काफी आधुनिक विचारों के हैं। वहीं इतना बड़ा कदम उठाने वाले सैजुद्दीन का कहना है कि आज वह अपने गुरू सुबीर की वजह से ही यहां तक पहुंचा है। उसके सर ने उसे पढ़ाया। कई बार उसे अपने घर पर रखा। उसे खाना खिलाया। इतना ही नहीं उन्होंने ही उसको एलपीजी ऑफिस में जॉब भी दिलाई। सबसे बड़ी बात उन्होंने कभी उसके साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं किया। जिससे वह उनका कर्ज कभी नहीं चुका सकता है। उसका कहना है कि सुबीर सर भूगोल के टीचर हैं। उनके स्वभाव की वजह से आज भी उनके घर पर रहकर कई बच्चे पढ़ते हैं।

inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra