- पांच दिन पहले गोला के वार्ड नं 8 में नंदी की मूर्ति ने दूध पीना शुरू किया था

- संडे को सिटी के शास्त्री नगर और गीतावाटिका में नंदी की मूर्ति को दूध पिलाने के लिए लगी श्रद्धालूओं की भीड़

GORAKHPUR: संडे को सिटी के शास्त्रीपुरम और गीतावाटिका स्थित शिव मंदिर में भी नंदी की मूर्ति भी दूध पीने लगी। गोला से गोरखपुर दूध पीने आए नंदी जी के बारे में जैसे ही पब्लिक को पता चला। दोनों मंदिरों के सामने श्रद्धालुओं की लंबी भीड़ लग गई। पहले शास्त्रीपुरम के मंदिर में भगवान नंदी ने दूध पीना शुरू किया। उसके बाद गीतावाटिका के पास स्थित शिव मंदिर में भी भगवान नंदी की मूर्ति ने दूध पीना शुरू कर दिया.आई नेक्स्ट ने गोला में दूध पीने की खबर को 18 जुलाई के एडिशन में आस्था या अंधविश्वास हेडिंग से पब्लिस किया था। इसमें आई नेक्स्ट ने कई सवाल खड़े किए थे कि आखिर यह कैसे संभव है।

पहले गोला में पीया था दूध

पिछले बुधवार को गोला के वार्ड नं 8 में गौशाला स्थित शिवालय में पूजा करने गई एक लड़की ने जैसे भगवान नंदी को दूध चढ़ाने के लिए आगे बढ़ाया वह दूध को पीने लगे। उसके बाद यह खबर पूरे टाउन एरिया में फैल गई। स्थिति यह हुई कि शाम होते-होते मंदिर के पास भीड़ एकत्रित हो गई। शाम को मंदिर के पास हरि कीर्तन होने लगा। स्थिति यह हुई कि चार दिन तक मंदिर पर दूध पिलाने वाले श्रद्धालूओं की भीड़ मंदिर पर जमी रही। लोग दूध पिलाने के लिए अपनी-अपनी बारी का इंतजार करते रहे।

Posted By: Inextlive