patna@inext.co.in

PATNA : दूसरे प्रदेशों से होली में घर आने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि रेलवे ने दिल्ली समेत सभी प्रमुख शहरों से होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस स्पेशल ट्रेन के चलने से प्रतीक्षा सूची में चल रहे यात्रियों को न सिर्फ राहत मिलेगा बल्कि समय पर टिकट बुक कराने पर कंफर्म सीट भी मिल जाएगी. पटना जंक्शन एवं बरौनी से दिल्ली के लिए होली स्पेशल ट्रेनों के साथ-साथ गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर- बरौनी के रास्ते आनंद विहार से कामाख्या, फिरोजपुर से कटिहार के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है.

 

आंनद बिहार के लिए एसी ट्रेन

आनंदविहार-पटना-आनंदविहार एसी एक्सप्रेस स्पेशल 16 मार्च से 23 मार्च तक आनंदविहार से रात के 12 बजकर दस मिनट पर खुलकर कानपुर-इलाहाबाद- पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. होते हुए 18.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में यह पटना जं. से 19.35 बजे खुलकर अगले दिन 14.20 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वहीं दिल्ली-बरौनी- गाड़ी सं. 04404/04403 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस स्पेशल 12 मार्च से 22 मार्च तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को चलाया जाएगा. ये ट्रेन नई दिल्ली से 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 19.45 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में बुधवार एवं शनिवार को बरौनी से 21.35 बजे खुलकर अगले दिन 22.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

 

आनंदविहार-कामाख्या- आनंदविहार एक्सप्रेस

गाड़ी सं. 04052/04051 आनंदविहार-कामाख्या-आनंदविहार एक्सप्रेस 13 एवं 20 मार्च को बुधवार को आनंद विहार से 23.45 बजे खुलकर अगले दिन गोरखपुर एवं हाजीपुर होते हुए शुक्रवार को 14.45 बजे कामाख्या पहुंचेगी. वापसी में, शनिवार को कामाख्या जं. से 05.35 बजे खुलकर अगले दिन 18.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 04918/04917 फिरोजपुर-कटिहार-फिरोजपुर 16 एवं 23 मार्च शनिवार को फिरोजपुर से 10.40 बजे चलकर अगले दिन हाजीपुर रुकते हुए 19.00 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन रविवार को कटिहार से 23.00 बजे चलकर मंगलवार को 08.40 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी.


लखनऊ से चलेगी कोलकाता के लिए स्पेशल ट्रेन

गाड़ी सं. 04206- 04205 लखनऊ- कोलकाता- लखनऊ एक्सप्रेस 11 मार्च से 25 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को लखनऊ से 23.45 बजे खुलकर दूसरे दिन 06.58 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. एवं 10.10 बजे पटना जंक्शन रुकते हुए मंगलवार को 21.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी . वापसी में, प्रत्येक मंगलवार को कोलकाता से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 10.40 बजे पटना रुकते हुए 22.15 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

Posted By: Manish Kumar