-तीन ट्रेनों में 100 से अधिक सीटें चल रही हैं वेटिंग पर

-सबसे अधिक दून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस पर है 309 वेटिंग

DEHRADUN : हर बार त्योहारों के सीजन में पहले से ही ट्रेनें फुल हो जाती हैं। इस बार होली अभी अगले महीने है, लेकिन अभी से ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी शुरू हो गई है। देहरादून से जाने वाली ट्रेनों के लिए सीटों की बुकिंग शुरू हो गई है। देहरादून से जाने वाली ट्रेनों में दून एक्सप्रेस (30100) में सीटों की स्थिति के तहत 69 वेटिंग चल रही थी। इसी प्रकार देहरादून मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (5002)में सबसे अधिक 309 सीटें वेटिंग में चल रही है। इसी प्रकार इलाहाबाद एक्सप्रेस (4114)में आरएसी 32 है। इसके अलावा दिल्ली रूट पर जाने वाली ट्रेनों मे भी दो दर्जन के करीब सीट वेटिंग पर चल रही हैं।

और अधिक हो सकती है वेटिंग

हालांकि, यह स्थिति फरवरी लास्ट वीक में ज्यादा देखने को मिल सकती है। मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक संजय अमन ने बताया कि अन्य ट्रेनों की स्थिति फिलहाल ठीक है। 20 से 25 सीट की वेटिंग आसानी से क्लियर हो जाती है। फरवरी लास्ट में ट्रेनों में सीट पैक हो सकती है।

21 फरवरी के बाद चल सकती हैं ट्रेनें

देहरादून रेलवे स्टेशन में इन दिनों प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर मरम्मतीकरण का काम चल रहा है। इसके चलते पिछले महीने देहरादून से चार ट्रेनों का संचालन फिलहाल बंद कर दिया गया था। इनमें जनता एक्सप्रेस, काठगोदाम, उज्जैनी व इंदौर एक्सप्रेस के नाम शामिल हैं। यह ट्रेनें वर्तमान में हरिद्वार स्टेशन से ही संचालित हो रही है। लेकिन प्लेटफॉर्म नंबर 4 का काम इस महीने 21 फरवरी तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। प्लेटफॉर्म नंबर 4 के अलावा 3 में भी कुछ काम होना है, लेकिन अगर प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर काम नहीं हुआ तो फिर 21 फरवरी के बाद इन चार ट्रेनों का संचालन पुन: देहरादून स्टेशन से हो सकता है।

होली से पहले ट्रेन की स्थिति

दून एक्सप्रेस 3010 स्लीपर थर्ड एसी

28- 2-2015 GNWL84/WL69 GNWL42/WL30

1- 3-2015 GNWL68/WL55 GNWL37/WL25

2- 3-2015 GNWL62/WL48 GNWL14/WL14

3- 3-2015 GNWL93/WL72 GNWL32/WL26

राप्ती गंगा एक्स। 5006 स्लीपर थर्ड एसी

26- 2-2015 GNWL85/WL62 GNWL16/WL11

3- 3-2015 GNWL232/WL199 GNWL46/WL34

दून मुजफ्फरपुर एक्स। 5002 359 वेटिंग

28- 2-2015 GNWL373/WL309 GNWL59/WL49

7- 3-2015 GNWL98/WL76 GNWL33/WL31

इलाहाबाद एक्सप्रेस 14114 स्लीपर थर्ड एसी

26- 2-2015 GNWL2/RAC32 GNWL15/WL6

27- 2-2015 RAC3/RAC 3 GNWL11/WL10

Posted By: Inextlive